google.com, pub-7729807779463323, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7729807779463323, DIRECT, f08c47fec0942fa0 प्यार है तुमसे जान हो तुम - Selling Settlement

Rs khanna Yt

  • प्यार है तुमसे जान हो तुम

    प्यार है तुमसे जान हो तुम
    न्यू हिंदी शायरी कोट्स   Love , romantic, sad shayari , status two lines best quote , open now and share cool love shayari quotes .

    1. तुमसे प्यार है बडी शिद्दत से, जानते हो ना,दिल धड़कता है सिर्फ तुम्हारे लिए, मानते हो ना,ना शक करना ऐ सनम हमारी खामोश मोहब्बत पर, तुम्हारे लिए ये सांसे भी खामोश कर दे, इतना एतबार तो है ना।
    2. वो शख्स मेरी हर कहानी हर "किस्से" में आया,जो मेरा होकर भी मेरे हिस्से में नहीं आया...। 
    प्यार है तुमसे जान हो तुम  न्यू हिंदी शायरी कोट्स   Love , romantic, sad shayari , status two lines best quote , open now and share cool love shayari quotes .

    1. लाख मिठास सही तेरे लहजे में लेकिन,तेरा किसी और से बात करना जहर लगता।
    2. छुआ है उसने रूह को मेरे......हैं यूँ ही "उस से"मोहब्बत नही करते!
    3. हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते, मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते,जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो,जो लहरों में तो डूबे हैं, मगर संग बह नहीं सकते।
    4. दिल उड़ सा गया है इन बेरंग लोगों से, ना वफा करते हैं ना रिहा करते हैं।
    5. तुझमे मैं ना सही,तो क्या हुआ...मुझमे तो बेशुमार हो तुम।
    6. हादसोँ के गवाह हम भी हैँ,अपने दिल से तबाह हम भी हैँ,जुर्म के बिना सजा ए मौत मिली,ऐसे ही एक बेगुनाह हम भी हैँ।
    7. इश्क का ख्याल,‘और ख्याल में है इश्क,‘मत पूछ यार,  ‘किस हाल में है इश्क।
    8. गीली लकड़ी सा इश्क उन्होंने सुलगाया हैं,ना पूरा जल पाया कभी, ना ही बुझ पाया हैं।
    9. टूट गया दिल पर अरमां वही है, दूर रहते हैं फिर भी प्यार वही है, जानते हैं कि मिल नहीं पायेंगे, फिर भी इन आँखों में इंतज़ार वही है।
    10. चुरा ली हो जैसे सांसे उनकी,खामोश इस कदर बैठी है.....चिर देती है रूह को खामोशी उनकी,वो बेफिक्र हो मुह फेर कर बैठी है।
    11. गुनाहगारों की आंखों में हमेशा झूठे गुरूर होते हैं ,यहां शर्मिंदा तो सिर्फ बेकसूर होते हैं।
    12. इश्क़ में रहूं या ग़मों के दायरों को तोडूं,किधर जाऊं पहले और किस को छोडूं।
    13. भीड़ इतनी तो ना थी शहर के बाज़ारों में,मुझे खोने वाले तुने कुछ देर तो ढूँढा होता।
    14. कमिया मुझमे ही होगी,तभी किसी के काबिल नही में....हर कोई तोड़ देता है भरोसा,शायद भरोसे के काबिल नही में।
    15. उदासियों से कह दो छोड़ दे मेरा पीछा,आज मेरे यार ने दिल का हाल पूछा है मेरा।
    16. लौट आते तेरे पास फिर से ,मगर क्या फायदा....ना तेरे दिल मे वो मोहब्बत रही ,और....न तुझे मेरी मोहब्बत की जरूरत रही..।
    17. तेरे हुस्न को ,परदे की ज़रूरत ,ही क्या है ....कौन रहता है होश में,तुझे देखने के बाद।
    18. मुझे मालूम नहीं हुस्न की तारीफ  ,मगर मेरी नज़र में हसीन वो है जो तुझ जैसा हो.!
    19. नजरों का क्या कसूर जो,    दिल्लगी तुमसे हो गई,    तुम हो ही ,इतने प्यारे,   की मोहब्बत तुमसे हो गई।
    20. अक्सर खोयें रहते हैं ,भीड़ में कहीं ,तेरे ख्याल है, या तन्हाई आदत हमारी।
    21. जब भी तन्हाई से घबरा के सिमट जाते हैं ,हम तेरी याद के दामन से लिपट जाते हैं।
    22. उठो अब कोई नहीं तुम को मनाने वाला,एक मुद्दत से यूँही ख़ुद से लगे बैठे हो ,बस किसी पल में महक जाएगी तन्हाई मेरी,एक तस्वीर में तुम ऐसे बने बैठे हो।
    23. मुझे नहीं चाहिए अपनी वफाओं का सिला.... बस दर्द देते जाओ, मोहब्बत बढ़ती जाएगी....!
    24. कसम से तुझे पाने की ख्वाहिश ,   तो बहुत थी..मगर मुझे तुझ से दूर करने की, दुआ करने वाले जादा निकले।
    25. चाहत बन गए हो तुम की,आदत बन गए हो तुम.. हर साँस में  यूँ  आते जाते हो.. , की जैसे इबादत बन गए हो तुम।
    26. तलब उठती है बार-बार तेरे ,  दीदार की,ना जाने देखते देखते कब तुम लत बन गए।
    27. माना कि ना देखा है,  ना छुआ है,   ना पाया है तुझको.., लेकिन तेरे इश्क में इबादत सा, सुकूं आया है मुझ को।
    28. पागल नहीं है हम, जो तेरी हर बात मानते हैं,    बस तेरी खुशी से ज्यादा ,  कुछ अच्छा ही नहीं लगता है।
    29. वो तुम्हारी आँखों की ख़ामोश बातें,न जानें कब मुझे समझ आने लगी,वो कुछ ना कह कर..तुम्हारा मुस्कुरा देना,उफ़्फये अंदाज तुम्हारे।
    30. तेरे दिदार का नशा भी... अजीब है ,तु ना देखे तो... दिल तडपता है....और... तू दिखे है  तो.....नशा और चढ़ता है।
    प्यार है तुमसे जान हो तुम
    न्यू हिंदी शायरी कोट्स   Love , romantic, sad shayari , status two lines best quote , open now and share cool love shayari quotes . 
    हेल्लो दोस्तों हैप्पी वीकेंड एंजॉय , thanks for coming share please support next post coming soon thanks again।

    No comments