one side love quotes
one side love quotes
One Side love Quotes Hindi 2019 New best love quotes...
हेल्लो इंडिया आपका स्वागत है आज के इस न्यू ट्रेंड one side love quotes ...
100 बेस्ट हिंदी One Side love Quotes...
इस दिल को किसी की आस रहती है ,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है..
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नहीं ,
पर तेरे बिना ज़िन्दगी बड़ी उदास रहती है।
सबके दिल की ये दुआ है कभी दूर तू ना जाए।
तेरे बिना हो जीना वो दिन कभी ना आए.. .
काश वो आये और गले लगाकर कहे पागल मुझसे भी रहा नही जाता तेरे बिना।।
तेरे साथ कितनी हसीन थी ज़िंदगी
अब तेरे बिना बस सज़ा है ज़िंदगी
तेरे साथ कितने मज़े में थी ज़िंदगी
अब तेरे बिना बड़ी बेमज़ा है ज़िंदगी
कभी तूने ही संवारी थी मेरी ज़िंदगी
फिर क्यों तूने उज़ाड़ दी मेरी ज़िंदगी
मैने हमेशा खुदा देखा तुझमें
क्यों खुदा ने बिगाड़ दी मेरी ज़िंदगी।।
तुम्हारे होठों के लबों को चूमना चाहता हूँ
मैं भी तुम्हे बहुत प्यार करना चाहता हूँ...
कैसे बताऊँ तुझसे यारा... प्यार कितना करता हूँ मैं..... बस तुम्हारी खुशी के ख़ातिर... अकेलापन सहता हूँ मैं.....
इस " दिल" में कुछ भी नहीं तुम्हारी " चाहतों " के सिवा अगर तुम्हें ही भूला" दूं तो फिर " प्यार" किसे करू
लोग बदल गए, तस्वीरे बदल गयीसिर्फ ना बदला तो मे ओर मेरा अकेलापन
कैसे बताऊँ तुझसे यारा... प्यार कितना करता हूँ मैं..... बस तुम्हारी खुशी के ख़ातिर... अकेलापन सहता हूँ मैं.....
इस " दिल" में कुछ भी नहीं तुम्हारी " चाहतों " के सिवा अगर तुम्हें ही भूला" दूं तो फिर " प्यार" किसे करू
बेपनाह दर्द इकठ्ठा कर लिया है मैंने,मुस्कुराकर जीते-जीते...
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है
स्याह रात मेँ तेरे साथ की कमी
जैसे के बाग़ मेँ गुलाब की कमी...
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता,
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता,
ऐ बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता,
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता....
फ़ासला अभी और हैं तो क्या हुआ!
इश्क़ तो हमें तुमसे ही करना तय हैं....
ज़माने की नजर में वो माहताब हो जाये
मेरे अहसास-ए-इश्क़ की ख्वाब हो जाये
फिजा में गुमे मेरी आवाजों को सुनती रहे
वो मेरे गुजरे वक्त की गुलाब हो जाये।।।
निकले थे
राह-ए-इश्क़ पे आशियाँ से अपने,
न जाने किस राह ने
कम्बख़्त, मयख़ाने पे ला खड़ा किया.
मेरे होंठों पर जो मुस्कान है
बस यही तेरे इश्क़ की पहचान है।
सुना है मंजिल मिलते मिलते
चाहत मर जाती है
गर ये सच है तो फिर....
हम इश्क में नाकाम रहें....तो अच्छा है.
जो जिस्म से रूह तक जाये
तो हकीकत हैं ये इश्क़
हो जाये रुह से रुह तक
का मिलन
तो वो इबादत हैं इश्क़
ये जुनून-ए-इश्क़ है साहब,
किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही,
जो सुबह होते ही उतर जाए....
_में और मेरे एहसास.
यक़ीनन, वो इश्क़ नहीँ था,
मगर, जो भी था बस क़माल था...
उसने बिखरे काग़ज़ों को छू के संदल कर दिया
इक अधूरी सी ग़ज़ल को यूँ मुकम्मल कर कर दिया
कुछ तो दीवाना था मैं पहले ही उसके इश्क़ में
उसने चिलमन यूँ हटाई मुझको पागल कर दिया।।।
हमारे इश्क़ ने हमारा हर इक ग़म मिटा दिया
ये हम दोनों के चहरे की मुस्कराहट कह रही है.
ये इश्क़ भी एक लत हैं
जो बहुत तड़पाता है
दिल कहीं भी नहीं लगता
जब दिल कहीं लग जाता हैं.
इश्क़ में जितना बहको उतना ही अच्छा
ये गुमराही.......मंज़िल तक पहुँचाती है।
हमें तो प्यार के दो लफ्ज ही नसीब नहीं,
और बदनाम ऐसे जैसे इश्क के बादशाह थे हम.
इश्क की वज़ह
तुम हो
वेवज़ह इश़्क
तुम हो
अंगड़ाईयां,इश़्क की
तुम हो
इश़्क की राह
तुम हो
कहो तो लिख दूं
हर जमीं आसमां मे
इश़्क की मंजिल भी
तुम हो.

दर्द उठा सा है
सिलसिला बढ़ा सा है
इश्क जुनून सा बना है
मरहम कुछ लगा सा है
तेरी वो यादें
आज भी रुला सी जाती है
जिगर में किसी तूफ़ान की तरह
तुझसे लड़ने को मन जब होता है
तब खुद को ही ये कह के शांत कर लेते है की ,
कल वो तड़पेगा मेरी ही तरह.
One Side love Quotes Hindi 2019 New best love quotes...
हेल्लो इंडिया आपका स्वागत है आज के इस न्यू ट्रेंड one side love quotes ...
100 बेस्ट हिंदी One Side love Quotes...
No comments
Post a Comment