प्यार है तुमसे जान हो तुम
प्यार है तुमसे जान हो तुम
हिंदी शायरी कोट्स प्यार , मोहब्बत 2019 latest status , facebook , whatsapp best two line shayari Hindi love quotes ,,,
- तू नहीं तो जिंदगी ही नहीं , तेरे सिवा किसी और की चाहत ही नहीं , सदा रहते हो तुम मेरे ही दिल में , किसी और के लिए मेरे दिल में कोई जगह ही नहीं।
- मुझे मेरे हर एक पल का हिसाब दो. या तो कुछ मत दो, या प्यार बेहिसाब दो।
- तेरे छोड़ जाने का गम कुछ इस कदर मनाएंगे,तुझे सामने बैठाएंगे,और तुझे भुल जायेंगे।
- ड़रता हैं वो शख्स हमारी बेइंतहा मोहब्बत से , इसी ड़र से वो बेवजह दूरिया बढ़ा लेता हैं ।
- वो जानता है उसकी दलीलों में दम नहीं,फिर भी मुबाहिसों का उसे शौक कम नहीं,पूछो ज़रा ये कौन सी दुनियां से आए हैं ,कुछ लोग कह रहे हैं हमें कोई ग़म नहीं।
- आज परवाज़ ख़यालों ने जुदा सी पाई,आज फिर भूली याद किसी की आई,ज़िस्म में साज़ खनकने का हुआ है अहसास,तेरी आहट तिरा अंदाज़ जुदा है अब भी,तू ही दुनियां ए मोहब्बत की सदा है अब भी,इस तसब्बुर पे ''अलीना' को हँसी आई है,ये कोई और नहीं शाम की पुरवाई है।
- तेरा चुप रहना मेरे ज़ेहन में बैठ गया,इतनी आवाज़ तुझे दी कि गला बैठ गया।
- हालात ए हाल के सबब हालत ए हाल ही गई,शौक़ में कुछ नहीं गया शौक़ की ज़िंदगी गई।
- मरने से पहले शक्ल ही इक बार देख लूँ,ऐ मौत ज़िंदगी का पता चाहिए मुझे।
- उन्हें भी जीने के कुछ तजरबे हुए होंगे,जो कह रहे हैं कि मर जाना चाहते हैं हम।
- बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,फिर भी बेइंतहां तुझे चाहने की बेबसी मेरी।
- हर बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है,तुम्ही कहो कि ये अंदाज ए गुफ़्तगू क्या है।
- ये जो सर नीचे किये बेठे हैं ,जान कितनों की लिए बेठे हैं।
- जिन्हे याद कर के मुस्कुरा दे ये आँखे,वो लोग दूर होकर भी दूर नही होते..!
- उतर आ मेरी रूह मे थोड़ा सुकून मुझे भी मिले,ये आँखे थक गई है ... अब तेरे इंतज़ार में...
- सुनो मोहब्बत , सोच रहे है तुम पर एक किताब लिखूं ,पर उलझन मे हूँ शुरू कहां से करूँ,तुम्हारा हुस्न तुम्हारी अदा ,तुम्हारी आँखे या तुम्हारे होंठ !
- ये सुरमई आँखे इतनी हसीं ना होती,अगर ये पर्दा-नशीं ना होती।
- शराफत के नक़ाबो में, हया के सब तकाज़ो में.....अगर आँखे नहीं है " पाक " तो परदा फिज़ूल है....।
- जाने क्यों इक नाम से मुझें इतना प्यार क्यों हैं,यूं तो वो कुछ ख़ास नहीं पर इतना ख़ास क्यों हैं।
- प्यार से देख लो यूँ ही मर जायेगे, इतना सितम.... ढाना अच्छी बात नहीं।
- खुदा करे सलामत रहे वो लोग ,जिनहें हम बडे़ प्यार से याद करते हैं।
- बात मोहब्बत की थी ,तभी तो लूटा दी जिंदगी तुझ पे ,जिस्म से प्यार होता तो ,तुझ से भी हसीन चेहरे बिकते है बाजार में।
- आपसे करते है मोहब्बत इतना,की किसी और से प्यार करने की गुंजाइश न रहे,आप मुस्कुरा दो हमे देख के एक बार,तो ज़िन्दगी से फिर कोई ख्वाइश न रहे।
- हसरत तो मैंने भी की थी जिंदगी से उसके प्यार की,कुछ अपनो के दीदार की कुछ अपनों के साथ की,किसी ने दिल की कशिश को नहीं समझा अब भी,आंखें तरस गई बस उसी के इंतजार की।
- वो छोड़ गया वो उसका कमाल था, बिछड़ने का इरादा तो हमने किया था।
- बस इतनी ही मोहब्बत करनी है तुम्हें,किसी शख्स से नफरत करने की फुर्सत न मिले।
- जिंदगी में वो पराया रह गया,शख्स जो दिल में समाया रह गया,गौर से एक बार देखी थी उसे,ख्वाब तक में वो ही छाया रह गया।
- इश्क हो ही जाएगा,यूँ क्यूँ होकर बेताब बैठे हो,इतने तुम हो नही,जितने बनकर खराब बैठे हो।
- फ़िजूल है ये तड़प सारी,कि उन्हेँ,मेरे इश्क़ पे यक़ीन ही नहीँ।,चलो चुपके से प्यारा गुनाह करते हैं,ज़माने ने सुना तो बातों से मार डालेगा।
- वो यूँ ख़ामोशी से दिल में उतर गए कि,हम इंकार भी करते रहे और मुहब्बत भी।
- ज़ख़्म खुले रख छोड़े हैं मैंने आओ, आज कुरेद लो जी भर के ...
- मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है...
- ये कैसी ख्वाहिश है कि मिटती ही नहीं.. जी भर के तुझे देख लिया फिर भी नजर हटती नहीं...
सारी उम्र तो कोई जीने की वजह नहीं पूछता., लेकिन मौत वाले दिन सब पूछते है कि कैसे मरा...
प्यार है तुमसे जान हो तुम
हिंदी शायरी कोट्स प्यार , मोहब्बत 2019 latest status , facebook , whatsapp best two line shayari Hindi love quotes ,,,
हेल्लो दोस्तों थैंक्स फॉर रीडिंग प्लीज़ शेयर करें।
हेल्लो दोस्तों थैंक्स फॉर रीडिंग प्लीज़ शेयर करें।
No comments
Post a Comment