google.com, pub-7729807779463323, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7729807779463323, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Latest Love Romantic Status Shayari For Instagram Facebook WhatsApp - Selling Settlement

Rs khanna Yt

  • Latest Love Romantic Status Shayari For Instagram Facebook WhatsApp

    Latest Love  Romantic Status Shayari For Instagram Facebook WhatsApp

    Latest Love  Romantic Status Shayari For Instagram Facebook WhatsApp Whatsapp Status in Hindi, Hindi Poetry, Fb Status New Shayari Two lines love Quotes 2020 new Shayari All about love हिंदी में शायरी हिंदी लव रोमांटिक शायरी

    Latest Love  Romantic Status Shayari For Instagram Facebook WhatsApp

    तेरी यादों को प्यार करती हूं , सौ जन्म भी निसार करती हूं , तुझ को फुर्सत मिले तो आ जाना , मैं तिरा इंतजार करती हूं - दिव्या दत्ता
    ये किसी नाम का नहीं होता ,ये किसी काम का नहीं होता , प्यार में जब तक नहीं टूटे , दिल किसी काम का नहीं होता - rskhanna
    वक़्त बर्बाद करती रहती हूं , रोज़ फरियाद करती रहती हूं , हिचकियां तुझ को आ रही होगी , मैं तुझे याद करती रहती हूं -  तुम्हारी जान
    Latest Love  Romantic Status Shayari For Instagram Facebook WhatsApp


    ग़म की उलझी हुई लकीरों में , अपनी तकदीर देखलेती हूं ,  आईना देखना तो भूल गई ,तेरी तस्वीर देख लेती हूं -अर्चना
    चांदनी रात में अंधेरा था , इस तरह बेबसी ने घेरा था, मेरे घर में बसी थी तरिकी , घर से बाहर  मगर सवेरा था, वो किसी और का हुआ है आज , वो जो कल तक तो सिर्फ मेरा था, उड़ गई आस के सभी पंछी, जिन का दिल में मेरे बसेरा था, बस वहीं जोश का मंज़र है आज ,कल जहां बेवफा का डेरा था - AG JOSH
    ले के जाते ना अगर साथ वो यादें अपनी , याद करते उन्हें और वक़्त गुज़ारा करते , ज़िन्दगी मिलती जो सौ बार हमें दुनिया में , हम तो हर बार इसे आप पे वारा करते - AG Shayari
    पत्थरों आज मेरे सर पर बरसते क्यों हो मैंने तुमको भी कभी अपना खुदा रखा है...
    इश्क करके देख ली बेबसी जो देखी ना थी इस कदर उलझन में जिंदगी कभी देखी ना थी, तमाशा भी अजीब है उनके उठ जाने के बाद , मैंने इससे पहले दिन में कभी अंधेरी रात देखी ना थी...

    Latest Love  Romantic Status Shayari For Instagram Facebook WhatsApp

    दिल को तेरे चाहत पर भरोसा भी बहुत है, और तुझसे बिछड़ जाने का डर भी  नहीं जाता...
    अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख्वाबों में मिले जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें...
    आंख से दूर ना हो दिल से उतर जाएगा वक्त का क्या गुजरता है गुजर जाएगा...
    ज़िंदगी से यही गिला है मुझे तू बहुत देर से मिला है मुझे...
    Latest Love  Romantic Status Shayari For Instagram Facebook WhatsApp

    किस किस को बताएंगे जुदाई का सबब हम तुम मुझसे खफा है तो जमाने के लिए...
    किस किस को बताएंगे जुदाई का सबब हम तुम मुझसे खफा है तो जमाने के लिए...
    इससे पहले कि बेवफा हो जाए क्यों ना आए दोस्त हम जुदा हो जाए...
    हमको अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तेरा कोई तुझ सा हो तो फिर नाम  तुझ सा रखें...
    अब दिल की तमन्ना है तो ऐ काश यही हो , आंसू की जगह आंख से हसरत निकल आए...
    मैं क्या करूं मेरे कातिल ना चाहने पर भी तेरे लिए मेरे दिल से दुआ निकलती है...
    उम्र भर को निभाता है ताल्लुक  इतना , ऐ मेरे जान के दुश्मन तुझे अल्लाह रखे...
    कर रहा था गमे  जहां का हिसाब आज तुम याद बेहिसाब आए...
    दिल ना उम्मीद तो नहीं नाकाम ही तो है लंबी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है...
    और क्या देखने को बाकी है आपसे दिल लगा कर देख लिया...
    मोहब्बत में दिखावे की दोस्ती ना मिले अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी ना मिला...
    फ़रिश्तों से भी अच्छा मैं बुरा होने से पहले था वो मुझ से इंतिहाई ख़ुश ख़फ़ा होने से पहले था ~अनवर शऊर...
    अपने जलने में किसी को नहीं करते हैं शरीक रात हो जाए तो हम शम्अ बुझा देते हैं ~सबा अकबराबादी...

    हम ना अजनबी हैं ना पराये हैं,आप और हम एक रिश्ते के साये है,जब जी चाहे महसूस कर लीजियेगा,हम तो आपकी मुस्कुराहटों में समाये है ...
    सब हमसे शिकायत करते हैं..क़ि हम पत्थर होते जा रहे हैं,कोई इन हालातों से भी तो पूछो,जो बद से बदतर होते जा रहे हैं...
    चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,डर है कहीं कह ना दे के ये हक तुम्हे किसने दिया ...
    यूँ ही बे-सबब नही बनते भँवर दरिया में,ज़ख्म कोई तो तेरी रूह में उतरा होगा....
    "एक उस तस्वीर पे बरबाद हैं दिल-ए-रंगो की नादांनियाँ ,क्याँ हाल करें इन निगाहं का मुकद्दर-ए-महफील मे....
    हर रिश्ते में फासले तभी कम हुए जब मैं और तू के बदले हम हुए...
    मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फ़ैसला,...... तेरा वजूद मिट जायेगा मेरी हकीकत ढूंढ़ते ढूंढ़ते...
    तेरी मोहब्बत की हिफाज़त ...... कुछ इस तरह की हमनें..... जब कभी किसी ने प्यार से.... देखा नज़रे झुका ली हमनें...
    Latest Love  Romantic Status Shayari For Instagram Facebook WhatsApp

    जिसने भी हाथ छुड़ाया हमने छोड़ दिया उस को सलामती की दुआ दी और रस्ता मोड़ लिया अपना...

    Latest Love  Romantic Status Shayari For Instagram Facebook WhatsApp

    नज़रों से ना देखो हमें  तुम में हम छुप जायेंगे अपने दिल पर हाथ रखो तुम  हम वही तुम्हें मिल जायेंगे...
    ए दिल मुझे बता, तू किस पर आ गया है वो कौन है जो आकर, ख्वाबों पे छा गया है...
    बहुत प्यार करने के बाद, बहुत ज्यादा हंसाने के बाद, भरोसा जीतने के बाद, जब कोई छोड़ कर चला जाता है तब दिल टूटता है तब दुनियाँ के हर इंसान से भरोसा उठ ही जाता है...
    अब तुमको बताये तो बताये क्या, है मुझको मुहब्बत ये भी कोई बताने की बात है...
    कुछ भी हो तो कह दो बेझिझक, मैं दुनियां तो नही पर तुम्हारी तो दुनियाँ हूँ...
    फुरसत में कभी आओ, तो बैठो मेरे करीब, कुछ हाल तुम पूछो, कुछ हाल मैं भी पूछूँ...
    रात यूँ भी कट तो जायेगी ही, हाँ मगर साथ तुम हो तो अच्छा है....
    कभी तन्हा भी बिताई हैं राते हमने, कभी हर करवट पर मैंने तुमको पाया है...
    चलो ना कही दूर इस दुनियां के शोर से, कुछ वक्त बिताये हम भी तन्हाई में कही...
    फिर वो बाते भी कौन करे, कि जिनमे जिक्र तेरा ना हो...
    कुछ तो बेख्याली सी रहती है तेरे बग़ैर, कुछ हम भी डूबे रहते है तेरे ख्याल में हर दम...
    पत्थर सा बदनाम हूँ साहब अपने शहर में , आईना कहीं भी टूटे नाम मेरा ही आता है ...
    पनपता हुआ दर्द का इलाज़, सिर्फ़ तेरी बाहों में हैँ...
    मायने क्या है इस दर्द के, मेरी आँखें कुछ समझते क्यों नहीं ...
    कुछ बातें मेरे दिल की, तुम्हें रुला देती होंगी...
    तन्हाई में वो रातें याद आयी तुमसे मुलाक़ात तुम और मैं...
    ना जाने धड़कने तेज़ क्यों हो रहीं हैं, ओ यारा आकर रोक दे मेरी धड़कने...
    दुःख होता है जब ये सोचता हूं की मेरी मौत के समय वो आएँगे या नहीं.... होता है दुख जब ये सोचता हूं कि उनकी आँखों के आँसू मेरे पड़े लाश पर एक बूंद भी गिरेंगे की नहीं...
    रात तो रोज आती है दहलीज पर, पर उस कच्चे मकान में कोई नही रहता...
    निकल पड़ते है आंसू जब भी उसकी याद आती है, पन्ने भीगे मिलते है जब कलम मेरी वही रुक जाती है...
    तुमसे बिछड़ा तो मैं भी गुनाहगार हो गया अकेले तुम ही नही बिछड़े तो मैं भी बेवफा हो गया...
    जिसे कोई सुन ना सका सन्नाटे की वो आवाज हूँ मैं, मैं तुझसे नाराज नही हो सकता इस बात से नाराज हूँ मैं...
    तुम चाहती हो कि हम तुम्हे भूल जाये अरे तुम जान हो मेरी, अब क्या मर जाय...
    परेशान करते थे मेरे सवाल...तुमको तो बताओ...पसंद आयी खामोशी मेरी...
    नम नहीं होती अब आँखें मेरी ज़ख्मों के बढ़ते दर्द को सहना सीख गई ये....
    एक बार मुझे करीब से देख लो जरा,,,,मैं तेरे इश्क़ में चाँद होना चाहती हूँ...
    बहक जाऊँ तो मुझको सम्हालो तुम,,,कुछ ऐसे मुझे अपना बना लो तुम...

    ये जो तुम मेरी उंगलियों को चूम लेते हो, मैं सिहर जाती हूँ जब ये ख्याल मेरे जेहन से गुजरता है...
    जब तू छेड़ता है मेरी ज़ुल्फ़ अपने होंठो से कसम से.... मैं तेरी खुशबू में फना हो जाती हूँ....
    जिस इंसान को लोग सिर्फ उसकी मुस्कुराहट और शांत सवभाव के वहज से पसन्द करते थे आज वही इंसान हालातों के वजह से चिढ़ चिड़ा और झुंझलाया हुआ सा रहता है...
    तुम इतना भी न चाहो मुझे, कि सारा जहां मेरे ख़िलाफ़ हो जाये...यूँ तो पहले से सुर्ख़ थे लब मेरे,,, तुमने लबों से छू कर इन्हें और हसीन कर दिया...

    अंजान लड़की

    वो जो मेरे होठ अपने होठों से छू लेते हो तुम....कसम से कुछ पल में ही पूरी ज़िंदगी जी लेती हूँ मैं...
    कुछ तो इल्ज़ाम देते जाओ मुझे,,यूँही छोड़ जाना अच्छा नही लगता...
    एहसासों की नमी का होना ज़रूरी है हर रिश्ते मैं,,,रेत सूखी हो तो हाथों से फिसल जाती है...
    अपने तो बहुत है आस पास,,,जाने क्यों दिल फिर भी तन्हा है...
    छोड़ दिया सबको बेवज़ह परेशान करना जब कोई अपना समझता ही नहीं तो उसे अपनी परेशानियां क्या बताना...
    Latest Love  Romantic Status Shayari For Instagram Facebook WhatsApp

    काश यूँ होता कि तू हर लम्हा मेरे करीब होता,,,कभी नजरों से कभी हांथो से,कभी होंठो से मेरे होंठ छूता...
    काश मेरा दिल भी किसी डायरी जैसा होता, जब तेरी ज्यादा याद आती तो उसे मिटा लिया करती...
    काश तू किसी तकिये सा होता,,,जब तेरी याद सताती तुझे गले लगा लिया करती...
    इतना गुमान भी अच्छा नहीँ मोहब्बत पे,,,,ज़रा सा वक्त लगता है इंसान को बेवफा होने में...
    रिवाज तो यही हे दुनिया का मिल जाना और बिछड जाना,,,तुम से ये कैसा रिशता है ना मिलते हो ना बिछडते हो...
    उनका भरोशा मत करो जिनका ख्याल वक़्त के साथ बदल जाये,,,भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी वैसा ही रहे जब आप का वक़्त बदल जाये...
    होता है क्या तुझ पे किसी बात का असर लगता है जैसे तेरे रूप में पत्थर मिला है मुझे...
    बिछड़ कर मुझ से तुझे जीना अच्छा लगा तो जा खुश रह,,, मुझे तेरा खुश रहेना अच्छा लगा...
    लौटोगे तो फिर वही पाओगे मुझे,,,मगर ये जिस्म तब तलक लाश बन चुका होगा...
    इन हवाओं को भी अपनी सी ही बेरुख़ी सिखा दे...... मुझ तक तेरी खुशबू न लायें इनको कायदे से बता दे...
    हुत सुकूँ दे जाती हैं गुजरे वक़्त की यादें..... एक दौर था कि जब तुम भी मेरे हुआ करते थे...
    ये कैसा सिलसिला है, तेरे और मेरे दरमियाँ.. फ़ासले भी बहुत है और मुहब्बत भी ...
    एक गुमान है कि मैं तेरी हूँ..... एक आह है कि तू मेरा नहीं...
    जो छोड़ गई मुझे सलामत रखना उसे खुदा, आये न कोई तकलीफ ऐसी रहमत करना अदा...
    रूठा है ,मेरी हर बात से ज़माना,,,,की ख़ुद से भी अब खफ़ा रहने लगे है हम...
    तुम्हारी बातों से लगने लगा है, किसी की बातों में आये हुए हो...
    मिलने की चाह नहीं तुझसे, बिछड़ने के ख्याल से भी रोती हूं,,रात को मैं अपनी आंखों में, लेकर तेरे ख्वाब सोती हूं...
    मेरे दिल में यादों का खजाना है तेरी, तू पास हो न हो....तेरी कमी महसूस नहीं होती...
    कहने वाले तो बहुत मिलेंगे आपको गर कोई मुझसी सुनने वाली मिलें तो कहना...
    कभी छूने तो कभी पाने की ख्वाहिश,,,उस एक चाँद को अपना बनाने की न जाने कितने ही दिल करते है फ़रमाइश...
    हमें ज़िद्दी कहो या बदतमीज़ पर किसी की हाँ में हाँ मिलाने को अब दिल नही करता...
    लब, गेसू या कि अबसार देखते हो, बताओ जरा तुम मुझमेँ क्या बार-बार देखते हो...
    इश्क़ तो तुम करते नही,, तुम अपना मन बहलाने को मुझसे बातें करते हो...
    रो रो कर इतना थक चुके है कि जहाँ रोना होता हैं हमें,, वहाँ हँस लेते है हम...
    चले आओ कि अब ये इंतजार बड़ा मुश्किल सा लगता है याद आती है दिल धड़कता है ये जमाना बेगानो की महफ़िल सा लगता है...अंजान लड़की
    खूब रहते हो ख्वाबों में...... मगर हकीकत से कोई क्यों वास्ता नहीं रखते...अंजान लड़की
    इश्क़ है तो निभाने का हौसला रखो, यूँ बात बे बात पे रूठ जाना कोई अच्छी बात नही...अंजान लड़की
    तुम्हें एहसास क्यों नही होता कि मेरा एहसास हो तुम...अंजान लड़की

    Latest Love  Romantic Status Shayari For Instagram Facebook WhatsApp

    Latest Love  Romantic Status Shayari For Instagram Facebook WhatsApp Whatsapp Status in Hindi, Hindi Poetry, Fb Status New Shayari Two lines love Quotes 2020 new Shayari All about love हिंदी में शायरी हिंदी लव रोमांटिक शायरी 

    थैंक्स फॉर कमिंग दोस्तों अच्छा लगा ब्लॉग तो प्लीज़ कॉमेंट करें , और आप अपना कोई भी शायरी कॉमेंट कर सकते हैं हम आपके कॉमेंट को पब्लिश करेंगे...

    No comments