google.com, pub-7729807779463323, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7729807779463323, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Love Romantic Status Shayari For Instagram Facebook WhatsApp... - Selling Settlement

Rs khanna Yt

  • Love Romantic Status Shayari For Instagram Facebook WhatsApp...

    Love  Romantic Status Shayari For Instagram  Facebook WhatsApp,
    Hindi Attitude Status  New 2019 Sad Shayari  best poetry ,  हिंदी  शायरी  
     हिन्दी ऐटीट्यूड Status  New 2019

    लाईफ की ऐसी लगी पड़ी है कुत्ता भी भौक के जाता है तो लगता है..... एडवाईस देके जा रहा है...

    1. तेरी आँखों में हमने क्या देखा कभी क़ातिल कभी खुदा देखा तेरे जाने और आने में हमने सदियों का फासला देखा...
    2.  कायनात किसने मांगी है मुझे तो बस तेरी ख्वाइश है...
    3.  यारों कुछ तो हाल सुनावो उनकी कयामत बाहों का वो जो सिमटते होंगे उनमें वो तो मर जाते होंगे...
    4.  जी रहे है तेरी शर्तो के मुताबिक़ ए जिंदगी, दौर आएगा कभी, हमारी फरमाइशो का भी...
    5.  खुशबू कैसे ना आये मेरी बातों से यारों, मैंने बरसों से एक ही फूल की इंतजार की है...
    6.  तू छुपी है कहाँ मैं तड़पता यहाँ तेरे बिना फीका फीका है दिल का जहां...
    7.  जरूरी नहीं हर दर्द पर नकाब चढ़ा दूं मैं, कुछ जख्मों की नुमाइश से भी होशियारी है मेरी...
    8.  अपने खिलाफ बाते बड़ी खामोशी से सुनता हूँ मैं, जवाब देने का ज़िम्मा मैंने वक्त को दे रखा है...
    9.  किसी का उदास होकर जाना, उसके पुनः लौटने का इशारा करता है...
    10.  कोई खुशियों की चाह में रोया तो कोई दुखों की पनाहो में रोया... बड़ा अजीब सिलसिला है इस जिंदगी का कोई भरोसे के लिए रोया तो कोई भरोसा करके रोया...
    11.  किसे अपना बनाएँ कोई इस काबिल नही मिलता यहाँ पत्थर बहुत मिलते हैं लेकिन दिल नहीं मिलता...
    12.  बोहत महंगी पड़ती है, वो मुहब्बत.... जहां, ख़ुद को..."सस्ता" कर दिया जाए...

       देखना कहीं हम बदल ना डालेँ.... वो आदत जो तुझे मग़रूर करती है...

      1.  यादों में हमेशा वो साथ है, जो हक़ीक़त में साथ नहीं...
      2.  तुम ही सोचो ज़रा, क्यों ना रोके तुम्हे.. जान जाती है जब उठ के जाते हो तुम...
      3.  हर सागर के दो किनारे होते है  कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है  ये जरूरी नही हर कोई पास हो  ज़िन्दगी में यादो के सहारे होते है...
      4.  मिलावट का दौर है साहिब... हाँ में हाँ मिला दिया करो...
      5.  मुद्दतो बाद उसने पूछा "क्या चल रहा आजकल" हमने भी बेफिक्री से बोल दिया "सांसे"...
      6.  कोई हुनर है तो..एक दफा आज़मा लीजिये खुद को.. ये ज़िंदगी है..दुबारा सिर्फ कहानियों में मिलती है...
      7.  ज़िन्दग़ी के अंजुमन का बस यही दस्तूर है, बढ़ के मिलिये और मिल कर दूर होते जाइये...
      8.  सफर-ए-वफ़ा की राह में मंज़िल जफ़ा की थी,, काग़ज़ का घर बना के भी ख्वाहिश हवा की थी...
      9.  सर उठाकर फक्र से,चलने की हसरत हो अगर..... तो सीखिये गर्दन कहाँ,कितनी झुकानी चाहिए...
      10.  रहा है ताल्लुक गम से यहाँ तक हमनशीं मुझको, खुशी के नाम से भी अश्क आँखों में भर आते हैं...
      11.  तुम्हारे नाम की धूप को तरसता है वो सर्द कोना,, जहाँ मैंने तुम्हारी यादें छुपा रक्खी हैं...
      12.  उफ्फ... ये सुबह की ठंडी हवाए और यादे तेरी एक कप चाय और बस तन्हाई मेरी...
      13.  होंटो की हंसी को ना समझ हकीकत ए जिन्दगी, दिल मे उतर कर देख कितने टूटे हुए है हम...
      14.  वो कौन ऐसा जो तेरी शक़्ल दिखा दे, एहसान हैं उसका जो मुझे मुझसे मिला दे... 


        आँखों की नमी बताती हैं, दिल मैं सैलाब कितना हैं

        1.  मेरी ख़मोशी को बयां मिले, मेरे दर्द को जो ज़बां मिले...
        2.  तुम ही सोचो ज़रा, क्यों ना रोके तुम्हे.. जान जाती है जब उठ के जाते हो तुम...
        3.  वो लूट जाए जो तुमसे दिल को लगाए, फिरें हसरतों का जनाज़ा उठाये...
        4.  मुझे रोशनी की थी जुस्तजू , मेरा दिन हुआ किसी रात सा...
        5.  नींद तो मेरी पहले ही टूट सी गई थी, रेज़ा-रेज़ा हुआ अब तो सुकून भी मेरा...
        6.  इंसान ज्यादा पढ़ लिखकर सिर्फ़ लोगों को बेइज्जत करना सीखता है , अनपढ़ ही अच्छे है कम से कम इज्जत तो करता है...
        7.  फ़ासला चाँद बना देता है हर पत्थर को, रोशनी दूर की तो नज़दीक़ आने से रही ...
        8.  मैं तेरी राह से हटने को हट गया लेकिन , मुझे अब कोई रास्ता नज़र नहीं आता ...
        9.  अजब चराग हूँ दिन रात जलता रहता हूँ, मैं थक गया हूँ हवा से कहो बुझाए मुझे ... 
        10.  मेरे गुज़रे हुए तेवर अभी भूली नहीं दुनिया, अभी बिखरी हुई हैं हर तरफ परछाईंयाँ मेरी ...
        11.  मैं उसको भूल गया हूँ ये कौन मानेगा किसी चराग के बस मेँ धुआँ नहीं होता ...
        12.  दाग-ए-उल्फ़त से छूटती ही नहीं ज़िंदगी तुझको भूलती ही नहीं ...
        13.  तोड़ कर उसको,इस नज़ाकत से, अब तो मत पूछ के "वादा क्या था?"
        14.  झूठे हैं वो जो कहते हैं हम सब मिट्टी से बने हैं, मैं कई अपनों से वाकिफ़ हूँ जो पत्थर के बने हैं...

           


      15.  भरोसा कर लिया तो, भरोसा कर लिया ,बस, तेरे फ़रेब, यकीं और तेरे ख़यालों पर...
      16.  सीधे दिल पर ,नज़र से लिखते हैं 'वो', उनको कागज़ -कलम, दरकार नहीं...
      17.  हे भगवान् ! एक टूटा हुआ तारा ही दिखा दो ….. किसी के लिए उसका प्यार माँगना है ….
      18.  मुझे इंतज़ार था कि तुम समझो मुझको.. तुमने समझा दिया कि बस इंतज़ार करो...

         

        Love  Romantic Status Shayari For Instagram  Facebook WhatsApp,
        Hindi Attitude Status  New 2019 Sad Shayari  best poetry ,  हिंदी  शायरी  

         हिन्दी ऐटीट्यूड Status  New 2019 

        New Update

    No comments