google.com, pub-7729807779463323, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7729807779463323, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Latest Love Romantic Status Shayari For Instagram Facebook WhatsApp - Selling Settlement

Rs khanna Yt

  • Latest Love Romantic Status Shayari For Instagram Facebook WhatsApp


    Latest Love  Romantic Status Shayari For Instagram Facebook WhatsApp
     Whatsapp Status in Hindi, Hindi Poetry , Fb Status 

    1. देख ली तेरी ईमानदारी ये दिल तू मेरा और फ़िक्र किसी और की...
    2.  मेरी  जुल्फों__के अंधियारे में अपना शहर भूल__जाओगे आ__जाओ हमारे दिल  में एक बार अपना घर भूल__जाओगे...
    3.  ज़ोरों से हंस पड़ा ए दिल मेरा आज फिर बड़ी मुददतों के बाद, जब कहा फिर से उसने लौट आऊंगा मेरा एतबार कर ...
    4. खुद से खफा हैं कि हमसे कुछ बताइये रुख पे बेरुखी का सबब खुद बताइये जाने का दिल है गर अभी तो आप जाइये पर गुल में नमी रहते रहते लौट आइये...
    5.  शिकायत बस बदलते हुए लहज़ों से है हवा, पत्ते और मौसम कभी दिल नहीं तोड़ते...
    6.  दिल वहीं लौटना चाहता है* *जहां दुबारा जाना मुमकिन नहीं होता,* *बचपन, मासूमियत,* *पुराना घर, पुराने दोस्त...
      https://rskhanna7.blogspot.com/
    7. पानी से तस्वीर कहाँ बनती है, ख्वाबों से तक़दीर, कहाँ बनती है, किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ, ये जिंदगी फिर वापस कहाँ मिलती है कौन किस से चाहकर दूर होता है, हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है...
    8.  अँखियों से कुछ बात कही थी क्या तुम्हारे दिल ने सुनी थी...
    9.  एक वक्त ऐसा भी आता है सब ठीक होने के बावजूद 》 दिल मुस्कराना भूल जाता है...
    10.  It also happens at a time, despite all being well, "the heart forgets the smile...
    11.  कभी मिले वक्त तो कदम रखना मेरे दिल के आंगन में हैरान हो जाओगे मेरे दिल में अपना मुकाम देखकर...
    12.   दिल करता हैं.... झुका लूँ सर....तुम्हीं से माँग लूँ तुमको.... बसा लूँ नज़र में....पूरी तरह जान लूँ तुमको.... मेरी हर अधूरी ....मुरादों की दास्ताँ तुम से है.... जब से समझा हैं हक़ीक़त को....तुम में ही तो हम ग़ुम से है...  
      https://rskhanna7.blogspot.com/

    1. ना रूठने का डर,ना मनाने की कोशीश.. दिल से उतरे हुए लोगों से शिकायतें कैसी...
    2.  वो चैन से बैठे हैं मेरे दिल को मिटा कर ये भी नहीं अहसास के क्या चीज़ मिटा दी...  
    3.  ज़िन्दगी में कभी किसी का दिल मत दुखाना... क्योंकि वो माफ़ तो कर देगा, लेकिन कभी भूलेगा नहीं...
    4.  मशरूफ़ है सब अपनी दुनिया में, हम हाल-ए-दिल सुनाए कैसे..!! कोई अग़्यार ही मिल जाए अब हमे, हम अपनों की महफ़िल सजाए कैसे...
    5.  जब से मेरा दिल तेरा हुआ पूछो ना मुझको ये क्या हुआ अब तेरी बाहों में जिना मुझे वरना है मर जाना...
    6.  चेहरे पे मेरे ज़ुलफ को फैलाओ किसी दिन, क्या रोज़ गरजते हो बरस जाओ किसी दिन, खुश्बू की तरह गुज़रो मेरे दिल की गली से, फूलों की तरह मुझ पे बिखर जाओ किसी दिन...
    7.  धूप मायूस लौट जाती है, छत पे किसी बहाने आया कर, कौन कहता है दिल मिलाने को कम से कम तो हाथ मिलाकर जाया कर...
    8.  यूं मिले या ना मिले मेरी किस्मत की बात है राहे इश्क में खुद को जरूर आजमाऊंगी मैं,, कर दिया तुझ पर फिदा यह जान अपना दिल अब किसी और से कभी मोहब्बत ना कर पाऊंगी में...
    9.  सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी, की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे…..
    10.  मुस्कुराने से भी होता है दर्द-ए-दिल बयां किसी को रोने की आदत हो ये ज़रूरी तो नहीं...
      https://rskhanna7.blogspot.com/
    1. जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत ही मुश्किल है,। एक "दिल" में लोगो से मिले "घाव" और दूसरा किसी से "दिल" का "लगाव" 
    2.  अगर आप दिल में .. हमारे ना होते, तो झुकती नजर से .. ये इशारे ना होते...
    3.  एक दर्द तमाम उम्र तक जिया होगा, बेपनाह इश्क जिसने भी किया होगा...
    4.  अपने दिल में कई राज छुपाये बैठे हो, लगता है किसी ने दिल तोड़ दिया तूम्हारा, क्योंकि आज फिर दो घुट लगाये बैठे हो...
    5.  बस एक ख़्वाहिश और नजरो को तेरा इंतजार दिल को है ये उम्मीद कि आज होगा तेरा दीदार क्योकि दिल कर रहा आज बहुत मिस तुमको मेरे यार...
    6.  दिल और ज़ुबान का साफ़ व्यक्ति.... रिश्तों के बाज़ार में.... अक्सर अकेला खड़ा रह जाता है...
    7.  *तुम्हारे पास ही तो हूँ ज़रा मेरा ख्याल करके देखो* *अपनी आँखों की जगह दिल को इस्तेमाल करके देखो...
    8.  वो न आए तो नींद भी आये कैसे..? दिल की ख़लिश आँखों में सारी रात चुभती रही...
    9.  तेरी यादे पत्थरबाजी करती है दिल पर हमारा हाल भी हु -ब- हु कश्मीर जैसा है...
    10.  धूप है क्या और साया क्या है अब मालूम हुआ ये सब खेल तमाशा क्या है अब मालूम हुआ हम बरसों के बाद भी उसको अब तक भूल न पाए दिल से उसका रिश्ता क्या है अब मालूम हुआ... 
      https://rskhanna7.blogspot.com/
    1. दिल के लुटने का सबब पूछो न सब के सामने नाम आएगा तुम्हारा ये कहानी फिर सही...

      1.  कैसे करूँ खुद से जुदा तुझे? मेरे दिल के अंदर बेशुमार है तू...

        1. मैं हूँ दिल है तन्हाई है ... तुम भी होते तो अच्छा होता..

          1.  तुझे देखू तो सारा जहाँ रंगीन नजर आता है, तेरे बिना दिल को चैन नहीं आता है। तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन, तेरे बिना यह संसार आवारा नजर आता है
          2.  दस्तक़ और आवाज़ तो कानों के लिए है... जो दिल को सुनाई दे उसे ख़ामोशी कहते हैं..
          3.  तेरा ख़्याल ज़ेहन से जाता ही नहीं है, ख़्वाबों का मंज़र मुस्कुराता ही नहीं है, बाँहों में खींच लेती है तेरी आरज़ू, तेरे सिवा कुछ नज़र आता ही नहीं हैं...
            https://rskhanna7.blogspot.com/
          1.  अपने दिल में डूब कर पा ले सुराग-ए-जिंदगी, तेरे दिल में बसा है ईश्वर तू करले उसकी बन्दगी...
            https://rskhanna7.blogspot.com/
            1.  दिल ही दिल में तुमसे जोड़ बैठे दिल पर बताना नहीं आया कहनी सुननी थी हज़ार बातें पर सुनाना नहीं आया ना तुम कुछ समझ सके ना समझाना हमें आया ...
            2. आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है! इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है...
            3.  बड़ा ही आसान होता है जमीं पर मकान बनाना दिल मे जगह बनाने मे तो जिंदगी गुजर जाता है...
            4.  कुछ यूं दस्तक दे जाते हो दिल में जैसे मेरा ही कोई हिस्सा जुदा हो मुझसे न जाने क्या रिश्ता है तुझसे..
            5.  बहल तो जाएगा मेरा दिल उसके वादों से लेकिन, चलेगी पानी में काग़ज़ की कश्ती कब तक...
            6.  एक सच्चा दिल सबके पास होता है, फिर क्यों नहीं सब पर विश्वास होता है, इंसान चाहे कितना भी आम हो, वो किसी ना किसी के लिए ज़रूर खास होता है...
            7.  आशियाने बनाये भी तो कहाँ जनाब......? जमीनें महँगी हो चली है और दिल में लोग जगह नहीं देते...
            8.  प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता। इस फ़ूल को कभी टूटने मत देना क्योकि टूटा हुआँ फूल वापस नहीँ खिलता...
            9.  तेरे ख्याल से ही एक रौनक आ जाती है दिल में तुम रूबरू आओगे तो जाने क्या आलम होगा...
            •  खुबसूरत इन्सान से मोहब्बत नही होती- बल्कि जिस इन्सान से मोहब्बत होती है वो खुबसूरत लगने लगता हैं...  

             

            Latest Love  Romantic Status Shayari For Instagram Facebook WhatsApp
             Whatsapp Status in Hindi, Hindi Poetry , Fb Status ...

           

    No comments