Love romantic Sad Shayari 100 + Hindi collection (New) in hindi heart broken shayari Romantic shayari 2019
Love romantic Sad Shayari 100 + Hindi collection (New) in Hindi heartbroken Shayari Romantic Shayari 2019
Love romantic sad Shayari Hindi New collection heartbroken Shayari check and share with friends
हिंदी शायरी रोमांटिक शायरी 2019
ज़िंदगी आज भी खूबसूरत है,
बस तेरी जगह, तेरी यादों ने ली है...
- करें किसका ऐतबार यहाँ. सब अदाकार ही तो हैं. गिला करें भी तो किससे... सब अपने यार ही तो हैं...
- हसरतें, ख़्वाहिशें तो कब की मर गईं हमारी यूँ उम्मीद जगा कर, बचा कुचा भी क्यूँ मारे देते हो...
- निकलना ख़ुल्द से आदम का, सुनते आये है लेकिन.. बहुत बेआबरू हो कर, तेरे कूचे से हम निकले…
- एक नाम ठहर जाता है उम्र भर के लिए जुबां पर, कौन कहता है कि वक्त ठहरता नहीं ...
- छोड़ जाना तुम्हारी ज़िद्द थी और तुम्हे रोक लेना मेरी......
- मुठ्ठी भर ज़िन्दगी मिली है, डरती हूँ मुठ्ठी बंद रखू की खोलु....
- नज़रें तो तुमने भी मिलाई थीं... फिर सजा मेरे नादां दिल को ही क्यों ...
नज़रें...
दीदार की तलब हो तो नजरें जमाये रखिये,। क्यों कि "नकाब" हो या "नसीब" सरकता जरूर है"
- सुकून मिलता है तेरे नजरें मिलाने भर से बाहों मे भरतें तो ना जाने क्या होता...
- अजीब अदा है लोगों की... नजरें भी हम पर और नाराज़गी भी हमसे...
- नज़रें ना चुराओ यूँ हमसे, सुबह होने में वक़्त काफी है । तुम्हारी आँखों को पढ़ लेने दो, उनमें राज़ अभी भी बाकी हैं...
- नज़रें कुछ उनसे ऐसे मिली की सब नज़र अन्दाज़ हो गये...
- आंखों में मेरे कौन हैं आपके सिवा जरा एक बार नजरें मिला कर तो देखिए...
- नजरें इनायत की दुआ मांगती हूं ख्वाबों ख्यालों में तुझे मांगती हूं। तू मिले न मिले,खुदा का करम तू सलामत रहे बस यही चाहती हूं...
- नज़रें तो तुमने भी मिलाई थीं... फिर सजा मेरे नादां दिल को ही क्यों ...
- दीदार की तलब हो तो नजरें जमाये रखना , क्योंकि नकाब हो या नसीब सरकाता जरूर है...
- नज़रें मिलते ही दिल लगाया नहीं जाता, हर मिलने वाले को अपना बनाया नहीं जाता, और जो दिल में बस जाये एकबार, उन्हें उम्रभर भुलाया नहीं जाता...
- मैं भी हुआ करता था वकील इश्क वालों का कभी, नज़रें तुमसे क्या मिली आज खुद कटघरे में हूँ...
- ख़ामोश हो जाते मेरे लब जब वो खामोशी का पहरा लगाएं बैठा होता.. रुक जाती है सांसें तब जब वो नजरें हटाते बैठा होता.... ना हम अपनी पलकें उठा सकते ना पलकें झुका सकते निकल आते आंसु तब जब वो दूरी बनाए बैठा होता...
- कैसी मोहब्बत करते हो ,, सामने नज़रें चुराते हो तिरछी नज़रों से ताड़ते हो.....
- न मौके न मुद्दे अदब जानता है वो झूठी सियासत गजब जानता है नचाता है नजरें वो बहरूपिये सा तमाशे मदारी के सब जानता है...
- अल्फ़ाज कहाँ से लाऊं तेरी बंदगी के.... महसुस होकर बिछड़ जाते हो, बिल्कुल हवा की तरह.... अल्फ़ाज कुछ सिमटे से हैं धड़कन बहक सी रही है... खामोशियाँ समझो तो जरा,,, नजरें सब बयान कर रही हैं...
- झुकी हुई नजरों पर कभी भरोसा मत कर ए गालिब झुकी हुई नज़रें सिर्फ_ प्यार की नहीं, झूठ की भी_ होती हैं...
- दिल अगर अपना लगाते हम नही इश्क़ की लज़्जत को पाते हम नही न समझ पाते हक़ीक़त इश्क़ की तुमसे गर नज़रें मिलाते हम नही...
- ये सुर्ख लब,ये रुखसार,और ये मदहोश नज़रें, इतने कम फासलों पर तो मयखाने भी नहीं होते..
- जुबां कुछ भी नहीं कहती, मगर लब़ थरथराते हैं..! इशारे नज़रें करतीं हैं,तुम्हें जब हम बुलाते हैं..!! मगर तुम नासमझ इतने, निगाहें पढ़ नहीं पाते, इरादा हम तो उल्फत का,सनम ऐसे बताते हैं..!! कभी तिरछी नज़र करके, कभी पलकें झुका करके, कभी हम घूर कर अपनी,चाहत को जताते हैं...
- तमाशा-ए-दैर-ओ-हरम देखते हैं, तुझे हर बहाने से हम देखते हैं हमारी तरफ़ अब वो कम देखते हैं, वो नज़रें नहीं जिन को हम देखते हैं...
- गुस्ताखी की न पूछो हमसे .. बार बार नजरें सिर्फ़ तुमको ही देखती हैं...
- काश कि उनसे ये नज़रें कभी न मिली होती खुदाया किसी तरह भी ये उल्फत न हुईं होती इन आखों में काजल कुछ पल तो ठहर जाता वक़्त बेवक्त आसुओं की बारिश अगर न हुई होती...
- आ जाओ मिलने हकीकत न तो ख्वाब में ही सही नजरें ढूंढ़ती है तुम्हें ही हमेशा एक तुम हो जो कभी वादे पूरी करती नही...
- दुनिया की कोई भी चीज इतनी जल्दी नहीं बदलती हैं,, जितनी जल्दी इंसान की "नजरें" और "नियत" बदलती हैं....
- शरमाई तेरी नजरें और बयां हो गई, लफ्ज़ भी कया बोलते बेजुबां हो गए, तुमसे मिलने से पहले आग थे हम, आज कल बस धुँआ धुँआ हो गए, फ़ासले कुछ ऐसे बढ़ा दिये वक्त ने, तुम धरती तो हम आसमां हो गए, हमारी उम्र नहीं थी इश्क़ करने की, बस देखा तुझे एक नजर तो जवां हो गए...
- मेरी आँखों में झाँकने से पहले, जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर.. जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी, और हमने नजरें मिला ली तो मोहब्बत होगी....
- लिखकर मेरी कहानी को क़लम तोड़ी खुदा ने थी ज़मीं पर भेजकर नजरें मोड़ी खुदा ने थी उठाना बोझ जीवन का सिखा कर भेज देता है मगर तकदीर पर मेरे लिखन छोड़ी खुदा ने थी...
- गर तेरी नज़रें हक़ीक़त पर पड़ी होतीं जो ग़लत हैं बात सब की सब सही होती...
- यूँ ही दिल को अगर गुदगुदाते रहो यूँ ही आंखें अगर तुम मिलाते रहो यूँ ही नज़रें अगर तुम चुराते रहो यूँ ही पास अगर आते रहो जाते रहो इक न इक दिन मोहब्बत हाँ मोहब्बत हो जाएगी मैं भी खो जाऊंगा, तू भी खो जाएगी ...
- क्या फर्क है ? दोस्ती और मोहब्बत मे ! रहते तो दोनो दिल में ही है ! लेकिन,,.फर्क बस इतना है... बरसो बाद ....मिलने पर.... मोहब्बत नजरें चुरा लेती है... और दोस्त सीने से लगा लेते है...
देखती हैं जिस तरह से तेरी नज़रें मुझे... मैं खुद को............. छुपाऊँ कहाँ...
- सारी दुनिया दुश्मन होकर बैठी है जो नजरें मुझे देखकर झुकाई तूने...
- अकेले हम ही शामिल नहीं हैं इस जुर्म में जनाब, नजरें जब भी मिली थी मुस्कराये तुम भी थे...
- कहते नही जुबां से मगर बेक़रार हैं ~ नजरें बता रही हैं उन्हें हम से प्यार है...
- "मुझे नही पता कि मेरी आंखो को तलाश किसकी है,, बस तुम्हे देखते हैं तो,, नजरें थम सी जाती है...
- दिल में बहुत जख्म है दिखाऊं किसको नजरें नीची करके चलना ही शान की बात होती है...
- मेरी आँखों में झाँकने से पहले, जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर, जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी, और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी...
वक्त के उस दौर मे उनसे मिलना हुआ न उनसे कुछ कहते बना न हम से एकरार हुआ कसक है वैसी ही फिर से एहसास हुआ अरसे बाद फिर जब उनका दीदार हुआ न उधर से नज़रें उठी न हमारा इशारा हुआ मगर दिलों की गुफ्तगू का कैसा शोर हुआ इस दिल का धड़कना नागवार हुआ मेरा नहीं है वो ये फिर एहसास हुआ..
- . बेशक चाँद एक अर्से बाद दिखाई दिया बादलों में उलझा हुआ...! तसल्ली दे गया वो लम्हा भी, जब नज़रो से वो नजरें मिला गया ...
- प्यार भी आपको हो जाएगा
रफ़्ता-रफ़्ता...
दिल नहीं मिलता तो नज़रें ही मिलाते रहिए...
- नजरें मिले तो प्यार हो जाता है पलकें उठे तो इजहार हो जाता है न जाने क्या कशिश है चाहत में के कोई अंजान भी हमारी जिंदगी का हकदार हो जाता है...
- इश्क़ को जब हुस्न से नज़रें मिलाना आ गया ख़ुद-ब-ख़ुद घबरा के क़दमों में ज़माना आ गया...
- रिश्ते बचाने के चक्कर में मैं इतना गिर गया था, की खुद की खुद से नजरें नहीं मिला पा रहा था...
- "नज़रें मिलाने को कहा हमने उनसे,तो नज़रें झुका कर चले गए,' 'दिल लगाने को कहा हमने उनसे तो दिल तोड़ कर चले गए,' 'ऐसी भी क्या नज़र आये कमी मुझमे उनको, 'जो प्यार का इज़हार किया हमने उनसे तो मुंह मोड़ कर चले गए...
- वो यूं ही नहीं नजरें झुकाएं है सीने में भी कई राज छुपाएं है चेहरे पर मायूसी की छाया है किसी अपने से मिलने का ख्याल दिल में आया है...
- तुम जिसे चाहो अपना अंदाज़ दे देना, हक़ इतना सा मुझे आज दे देना.. नज़रें दुनियां की जब हमें छोड़ दें तन्हा बस उस मोड़ पर मुझे " मै तेरे साथ हूँ " ये कहकर आवाज़ दे देना...
- बिछड़ जाते हैं मिलकर साथी कभी कभी सामने होकर भी नजरें चुराते हैं कभी कभी.! दिल का रिश्ता होता है नाजुक बहुत,, काँच की तरह तोड़ जाते हैं कभी कभी.! ताउम्र जो निभा सके जिन्दगी में साथ, मिलता है ऐसा साथी हमदम कभी कभी.! मुकद्दर के जो तेज होते हैं जनाब, उनको भी चोट मिलती है कभी कभी....
- रूबरू देख हया से निगाहें झुकने लगीं देखने की चाहत थी मगर नजरें न उठीं...
- सूनो नजरें तुम्हें ढूंढना बंद कर दे उससे पहले अपनी सूरत दिखा जाना..... मेरी आँखों में इंतजार करने की काबिलियत कम है...
-
कर दे नज़रें करम मुझ पर, मैं तुझपे एतबार कर दुं, दीवाना हूँ तेरा ऐसा की दीवानगी की हद को पार कर दूँ, ... - बन जाओं किसी के किसी को अपना बना लो पलकों के ज़रोखों में कोई सपना सज़ा लो यादों में तुम कोई राहों सारे जहाँ को भूल के ज़ुल्फोन तले सोए रहो भीगे लबों को चूम के नज़रों में बसा लो सभी रंगीन नज़रें नज़रों में बसा लो सभी रंगीन नज़रें...
Love romantic Sad Shayari 100 + Hindi collection (New) in Hindi heartbroken Shayari Romantic Shayari 2019
हिंदी शायरी रोमांटिक शायरी 2019
Share if you like Thanks for To come to the website ... Next Updet soon...
No comments
Post a Comment