google.com, pub-7729807779463323, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7729807779463323, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Love Loving Romantic Status Shayari For Instagram Facebook WhatsApp - Selling Settlement

Rs khanna Yt

  • Love Loving Romantic Status Shayari For Instagram Facebook WhatsApp

    Love Loving Romantic Status Shayari For Instagram  Facebook WhatsApp,
     hindi shayari 2019 | 2019 हिंदी शायरी | Shayari 2019 | 2019 Shayari | 2019 Ki Shayari | 2019 shayari | 2019 जुदा हुए हैं,बहुत लोग  एक तुम भी ...


    1. जुदा हुए हैं,बहुत लोग एक तुम भी सही,अब इतनी सी बात पे क्या जिंदगी तबाह करें...
    2.  कोई ख्वाबों में भी 😔 तुम्हारी चाहत के सपने सजाए 😒  मुझे ये अच्छा नहीं लगता...
    3.  उदासी से पूछो 😔 क्या इसे भी खुशी होती है कभी...
    4.  इक ख़्वाब था जो देख लिया जागते हुए कभी,,,इक नींद है ,,जो तेरी मोहब्बत पे वार दी...
    5.  तेरे ख्यालों से ही मिल जाता है...जो रूह को सुकून,,, ज़रा सोचो...जब रूबरू होंगे हम तो क्या आलम होगा...
    6.  मेरी निगाह में फिर कोई दूसरा चेहरा नहीं आया,,,भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का...
    7.  मेरी मोहब्बत जानने को दुनियां बेचैन रहती है 😐 कैसे बताती वो ही मेरी ज़िंदगी की सबसे बड़ी गलती है...
    8.   तेरे अलावा चाहूँ भी किसे,,, जो चाहे मुझे तेरी तरह...
    9.  उसे न बद्दुआ दो यार तुम सब,,, वो ख़ुद ही दिल लगाने में लगा है...
    10.  मोहब्बत भीख ही तो है,,,बड़ी ज़िल्लत से मिलती है...

      Love Loving Romantic Status Shayari For Instagram  Facebook WhatsApp
      1.  छोड़ दिया चाँद का साथ हमने ये सोचकर जो रात का ना हुआ वो हमारा क्या होगा
      2.  अब न की जायेगी मोहब्बत हमसे, मिल चुकी इतनी हिक़ारत उनसे...
      3.  तेरे बाद हर शख़्स से मोहब्बत माँगी, वो बात और है कि जिल्लतें हज़ार गले लगीं मेरे...
      4.  दर्द सीं दिये हो किसी ने लबों पे जैसे, छूटकर उनके आग़ोश से मैं तड़पा कुछ ऐसे...
      5.  एक मेरे प्यार से ही ऐतराज़ उसको है बाकी तो सारा जहां उसकी बांहो मे है ...
      6.  इस नाकाम इश्क़ का तुम तमाशा ही बना दो अपना नहीं तो किसी और का ही दिल बहलाए...
      7.  जान बूझ कर की गई नज़रंदाज़ी को लोग आज़ भी इश्क़ के नाम से ही जानते हैं...
      8.  मत करो महरूम अपनी मोहब्बत से तुम मुझे हाँ मैं पाकीज़ा तो नहीं पर बेवफ़ा भी नहीं हूँ ...
      9.  हर तरह से मुझे तुम भुला पाओ यक़ीनन मैं उनमे से तो नहीं हूँ ...
      10.  क्या करू शिकवा के अब उम्मीद नहीं मेरे ग़मों ने दामन मेरा थामा है ...

         

        Love Loving Romantic Status Shayari For Instagram  Facebook WhatsApp
        1.  यक़ीन करो जितना तुम्हें मिलेगा उतना ही सुकूं मुझे मिलेगा तुमसे मिल के ...
        2.  देख लेना तुम मेरी आँखो मेँ छूना जब मेरे लबों को मेरी आँखें दगाबाज़ हैं मुझे इन पे भरोसा नहीं..
        3.  मुलाक़ातों का वादा भी नहीं अब इश्क़ का इरादा भी नहीं...
        4.  अब मैंने पाबंद कर लिया है ख़ुद को अब इश्क़ का लालच मुझे लुभा नहीं पाएगा ...
        5.  लत लग ना जाये कहीँ यार ए विसाल की सो जान बचने को यारी शब ए फ़िराक से कर ली ..
        6.  शरीफों की महफ़िल से हो कर आई हूँ पर अब भी मुझे तेरी आवारगी ही पसंद है...
        7.  उसके इश्क़ मेँ क्या कशिश होगी जिनके लफ्ज़ ही जान लिए जाते हैं ...
        8.  कोइ शिकवा भी नहीं हो पाया मुझे उससे इतना राब्ता भी हमदम ने मुझसे नहीं रखा...
        9.  डरावना सा हो गया ये इश्क़ करना मुझसे और उसके मिजाज़ का मुझे कुछ पता भी नहीं...
        10.  सालों की तन्हाई है कोई छोटी सी महफ़िल ही सजा दो...



          1. सोचती हूँ तुम्हें लबों से पिला दूं कमबख़्त मयबाज़ी तेरी कुछ तो छुड़ा दूं...
          2.  इतनी सी मोहब्बत इतना ही मुझसे प्यार कभी तुम्हारे प्यार पे हंसी आ रही तो कभी ख़ुद पे तरस आ रहा ...
          3.  ऊब चुका है वो अब इस मोहब्बत से तो यूँ किया के मुझसे दुश्मनी कर ली ...
          4.  अजब तड़प इधर पनप चुकी साहब अब रूठने मेँ और वक़्त ज़ाया ना कीजिए...
          5.  मुझे जानने की कोशिश कोई मत करो ये हकीकतों ही मेरी गुनाहगार हैंं ...
          6.  ये मसला अब इश्क़ का नहीं रहा मेरी जाँ ये अब मेरी जान का मामला बन गया ....
          7.  कोई भी ना जान पाए ये मर्ज़ मिरा सो बात अब हर किसी से बंद कर दी ...
          8.  मुझे नहीं छुपानी ये कहानी मेरी पर ये गुफ़्तगू करना मेरे बस की अब बात भी नहीं ...
          9.  तुम जान जान कह के मेरी जान ले गये .. ये अस्थि विसर्जन बस नहीं किए .. समय का अभाव था ...
          10.  अब तुम्हें सफ़ाई देना मुझसे ना होगा गर तुम बेवफ़ा समझो तो मैं वो ही सही ..

            Love Loving Romantic Status Shayari For Instagram  Facebook WhatsApp

            1.  इस ज़िन्दगी के दिन कितने कम हैंं कितनी हैंं खुशियाँ और कितने ग़म हैँ ...
            2.  तमन्नाओं को झूठा ख़्वाब दिखाने से क्या होगा संभल अय दिल तड़पने और तड़पाने से क्या होगा ...
            3.  आँसुओ मेँ चाँद डूबा रात मुरझाई ज़िन्दगी मेँ दूर तक फ़ैली है तन्हाई ...
            4.  एक बार मेँ ही चले जाओ मुझे तन्हा कर के बार बार क़त्ल हो के अब जान भी ना जाती ...
            5.  दोस्ती करूं भी मैं तो किस तरह से तुमसे के बाक़ी मेरे पास अब कोई अहसास ना बचा ...
            6.  ज़रूरत ही क्या तुम्हें मेरी या मेरे प्यार की बिकाऊ हुस्न और बाज़ारी इश्क़ दौर है इनका चलो यूँ ही सही ....
            7.  जमी जा रही जैसे उंगलियाँ ठंड से ख़ैर इन्हें चूमने वाला भी तो कोई नहीं ...
            8.  है कुछ कमी इस क़दर तक़दीर मेँ ही मेरी जैसे ही वो जुड़ा मुझसे मुसीबतें उससे जुड़ गईं ...
            9.  मुमकिन है बग़ैर साथ के ज़िन्दगी लेकिन बिना किसी के साथ के जीना मुमकिन नहीं ...
            10.  ढूंढने तुम्हें निकलती हूं पर अक्सर भटक जाती हूँ इंसान ही हूँ यार ग़लतियाँ मैं भी कर जाती हूँ ...

              Love Loving Romantic Status Shayari For Instagram  Facebook WhatsApp

               

              Love Loving Romantic Status Shayari For Instagram  Facebook WhatsApp,

               hindi shayari 2019 | 2019 हिंदी शायरी | Shayari 2019 | 2019 Shayari | 2019 Ki Shayari | 2019 shayari | 2019 जुदा हुए हैं,बहुत लोग  एक तुम भी ...   

              राइटर 💗 शालिनी ,  ज्योतिका 

              Thanks

    No comments