google.com, pub-7729807779463323, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7729807779463323, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Sad Shayari – Latest शायरी in Hindi Status Image for FB, Whatsapp, Instagram - Selling Settlement

Rs khanna Yt

  • Sad Shayari – Latest शायरी in Hindi Status Image for FB, Whatsapp, Instagram

    Sad Shayari – Latest शायरी in Hindi Status Image for FB, Whatsapp, Instagram






     आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,

    हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं..


    🤗

    रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,
    ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!

    💕

    तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे ।
    उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ
    💕

    तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
    हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा
    💕💕💕💕

    Jaane kyun aaj tere naam pe ronaa aayaa
    कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त
    सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आय💕
    💕💕💕

    Kaun rotaa hai kisi aur ki khaatir ai dost
    Sab ko apni hi kisi baat pe ronaa aayaa
    Sab ko apni hi kisi baat pe ronaa aayaa
    💕

    उस ने पूछा था क्या हाल है
    और मैं सोचता रह गया😊
    💕💕💕

    अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को
    मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं
    किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया मैं
    मेरे नसीब में तुम भी नहीं खुदा भी नहीं
    💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


    मैं हूँ दिल है तन्हाई है
    तुम भी होते अच्छा होता
    💕💕💕


    मुझ से नफरत है अगर उस को तो इज़हार करे
    कब मैं कहता हूँ मुझे प्यार ही करता जाये
    💕💕💕


    सब सितारे दिलासा देते हैं
    चाँद रातों को चीख़ता है बोहत
    💕💕💕


    तेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने,
    जरा हम भी तो देखे कौन चाहता है तुम्हे हमारी तरह
    💕💕💕


    मौत के नाम से… सुकून मिलने लगा…
    जिंदगी ने… कम नही सताया हमको
    💕💕💕


    सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में,
    जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.
    💕💕💕


    कौन खरीदेगा अब हीरो के दाम में तुम्हारे आँसु ;
    वो जो दर्द का सौदागर था, मोहब्बत छोड़ दी उसने ।
    💕💕💕


    जब मिलो किसी से
    तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
    बहुत तङपाते है
    अक्सर सीने से लगाने वाले
    💕💕💕


    अजीब है महोब्बत का खेल,
    जा मुझे नही खेलना,
    रूठ कोई और जाता है
    टूट कोई और जाता है।
    💕💕💕


    अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,
    न बताऊं तो ‘कायर’, बताऊँ तो ‘शायर’।
    💕💕💕


    बहाना क्यों बनाते हो नाराज होने का
    कह क्यों नही देते के अब दिल मे जगह नही तुम्हारे लिए
    💕💕💕


    ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
    ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती
    💕💕💕

    Sad Shayari – Latest शायरी in Hindi Status Image for FB, Whatsapp, Instagram

    सुना है वो मुझे भुल चुकी है,
    और तो कुछ नहीं बस, उसकी हिंम्मत की दाद देता हूँ
    💕💕💕


    मेरी शायरी को लोग इतनी सिद्दत से पढते हैं,
    जैसे इन सबने भी किसी अजनबी से मोहब्बत की हो।
    💕💕💕


    वो आज फिर से मिले अजनबी बनकर,
    और हमें आज फिर से मोहब्बत हो गई
    💕💕💕


    एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का,
    एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता।
    💕💕💕


    इक तेरे बगैर ही न गुजरेगी ये ज़िंदगी मेरी,
    बता मैं क्या करूँ सारे ज़माने की ख़ुशी लेकर
    💕💕💕💕


    जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना,
    मेरे हालात पर हँसना उसकी पुरानी आदत है
    💕💕💕💕


    वो ज़हर देता तो दुनिया की नजरों में आ जाता,
    सो उसने यूँ किया कि वक़्त पे दवा न दी।
    💕💕💕


    एक तुम ही मिल जाते बस इतना काफ़ी था,
    सारी दुनिया के तलबगार नहीं थे हम
    💕💕💕


    वो रोज़ देखता है डूबते सूरज को इस तरह,
    काश… मैं भी किसी शाम का मंज़र होता
    💕💕💕


    कल क्या खूब इश्क़ से इन्तकाम लिया मैंने,
    कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे जला दिया।
    💕💕💕


    प्यास दिल की बुझाने वो कभी आया भी नहीं,
    कैसा बादल है जिसका कोई साया भी नहीं,
    बेरुख़ी इस से बड़ी और भला क्या होगी,
    एक मुद्दत से हमें उसने सताया भी नहीं।
    💕💕💕

    Sad Shayari – Latest शायरी in Hindi Status Image for FB, Whatsapp, Instagram










    Sad Shayari – Latest शायरी in Hindi Status Image for FB, Whatsapp, Instagram



























    No comments