Hindi 2 line status for Facebook WhatsApp
Hindi 2 line status for Facebook WhatsApp
status Shayari Hindi poetry two lines love Shayari Facebook quote 2019 love story Shayari
फ़ुरसत अगर मिले तो समझना मुझे जरूर....मैं तुम्हारी उल्झनो का मुकम्मल जवाब हूँ ।
ज़िंदगी की भी यक़ीनन कोई मंज़िल होगीये सफ़र ही की तरह एक सफ़र है कि नहीं ।
![]() |
यही है ज़िंदगी कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो ।
तू कहानी ही के पर्दे में भली लगती है , ज़िंदगी तेरी हक़ीक़त नहीं देखी जाती।
बस लिबास ही कुछ महंगा हुआ है इंसान आज भी दो कौड़ी का ही है....तुम्हें पता ये चले घर की राहतें क्या है , हमारी तरह अगर चार दिन सफर में रहो ।
बहुत से लोगों को मैं भी ग़लत समझता हूं ,बहुत से लोग मुझे भी बुरा बताते हैं....।
मैं सोचता हूं बहुत ज़िन्दगी के बारे में ये ज़िन्दगी भी मुझे सोच कर ना रह जाए ।
सुनी हैं आपकी बातें हज़ारों बार जब हमने ,हमारी भी आवाज़ें आप सुन लेते तो अच्छा था ...।
बस इतना सा ही फासला हो तेरे मेरे दरमियाँमैं तेरी साँसे गिन सकूँ तू मेरी धड़कन सुन सके...।
इंसान की सबसे बड़ी खता यह है कि वह रब से पहले इंसान के सामने रोता है....।
करलू जो कैद तुम्हे इश्क के दायरे में, लोग जल जायँगे तुम्हे मेरे इतना करीब देख के...।
मेरे "इश्क़" के तरीके बेहद जुदा हैं..."औरों" से...... *मुझे "तन्हा" होने पर भी इश्क़ करना आता है..."तुमसे".....।
ज़िंदगी सँवारने को _तो ज़िंदगी पड़ी है.... _चलो वो लम्हा सँवार लेते है, _जहाँ ज़िंदगी खड़ी है...।
किस काम की रही ये दिखावे की ज़िन्दगीवादे किये किसी से, गुज़ारी किसी के साथ....।
इश्क़ करना है तो रात की तरह करो,जिसे चाँद भी कुबूल हो और उसके दाग भी ....।
अपनी "ज़िंदगी" से कभी नाराज़ न होना,हो सकता है आपके जैसी "जिंदगी",किसी का "सपना" हो...।
इक वक्त बनकर वो भी आया था और वक्त की तरह ही गुजर गया।
एक ना एक रोज़ टूट जाना है दिल को मस्जिद बनालो या मंदिर....
No comments
Post a Comment