Ishq wala love
Ishq wala love New Quote
Best hindi love Quote 2019
हेल्लो दोस्तों 2019 की सब से बेस्ट Love and romantic quote me स्वागत है ...
Ishq wala love
इश्क़ क्या है इक एहसास भर है , दूर कैसे था वो पास भर है ,
शम्मा जलती है कब उजाले में साथ परवाने का तो बस रात भर है ,
थरथराते लब वो बोलती आंखें , जुबां का क्या होनी तो बात भर है,
सामने तू है रात है क़यामत की कहने को टी इक और रात भर है...
दिल शाद था के फूल खेलेंगे बहार में
मारा गया गरीब इस ही एतबार में
मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता
अगर तूफान नहीं आता किनारा मिल गया होता...
बहुत प्यार करते हैं आप से
यही सुनना चाहते हैं आप से...
ना था मंजूर किस्मत को , न थी मर्ज़ी बहारों की नहीं तो इस गुलिस्तां में , कमी भी क्या नज़रों की
मेरी नज़रों को भी कोई नज़ारा मिल गया होता
तुमने जो छोड़े दिल में , बस वही ख्याल लिखती हूं,
देख ना ये लोग कहते है ,की मै बवाल लिखती हूं,
तुमने जो छोड़ा दिल में , बस वही मलाल लिखता हूं , देख ना ये लोग कहते है , की मै कमाल लिखता हूं...
तुम आंखो से यूं
मुस्कुराया
करो ना करो ,
नजरें मिला के फिर नजरें यूं चुराया ना करो ,
इक आग सी लग जाती है सीने में ,
तुम नजरें झुका कर यूं शरमाया ना करो...
तुम तिरछी निगाहों से यूं देखा ना करो ,
देख कर एक बार फिर नज़रे यूं फेरा ना करो ,
नियत बदलने लग जाती है मेरी
तुम इन शरबती निगाहों से,
मुझे यूं निहारा ना करो....
तुम नजरों से नजरें मिलाकर ख्वाब यू दिखाया ना करो ,
झील सी है आंखें तुम्हारी, डूबने को मजबूर यूं किया ना करो ,
हर बार होश खो बैठता हूं मैं
तुम नजरों से ज जादू हुस्न के यू चलाया ना करो...
तुम आंखों में काजल यूं लगाया ना करो ,
कातिल अदाओं से अपनी नींदे यू चुराया ना करो
हर बार अपना मान बैठता हूं तुम्हें
तुम निगाहों से मोहब्बत यूं बरसाया ना करो...
तुम आंखों से इशारे यू किया ना करो ,
पलके उठा के गिरा के मुझे यूं जलाया ना करो
हर बार दिल हर बैठता हूं मैं , तुम नजरों से तीर इश्क का यूं चला ना करो...
उसके इश्क में हम रात भर जागते रहे ,
उसे जरा सी खबर ना हुई और हम चांद से बात करते रहे..
नजरे मिली तो प्यार हो जाता है
पलके उठे तो इज़हार हो जाता है,
न जाने क्या कशिश है चाहत में ,
कि कोई अनजान भी हमारी जिंदगी का हकदार हो जाता है। ..
जरूरी नहीं कि आपका रंग सावला या गोरा हो,
आपके पास जरूर तो का हर सामान पूरा हो। ..
फिर भी घर आपका दिल पिघलता है ,
दूसरे का दर्द गर आपको भी खलता है,
तो सुनो दुनिया में आप बहुत खूबसूरत हो,
चेहरे और शरीर से नहीं फिर भी संगमरमर की मूरत हो,
जो समय के साथ कभी यूं ही ढलती नहीं,
कभी भी यह किसी को थोड़ा खलती नहीं,
तो अपनी रंग और रूप को ना तुम ध्यान दो ,
सब कुछ भूलकर सबको बस प्यार ही प्यार दो ,
क्योंकि तुम सचमुच बहुत खूबसूरत हो...
रात की तलाश में सुबह हो जाऐगी ,
ना वो आई है, ना अब कभी आएगी,
प्यार करती थी जो कभी,
अब नफ़रत के इम्तिहान में
कैसे खुद को फेल करवाएगी। ?
अब बस उसकी याद आएगी,
ना वो आएगी ना ख़्वाब में सताएगी
, रूह रोएगी उसकी मगर कुछ कह ना पाएगी,
ना वो आई है ना अब कभी आयेगी।
में खामोश हूं तेरे जनाजे में ,गम दिखाने की हिम्मत नहीं हैं। में आगोश में है मोहब्बत के तुझसे लिपट जाने की हिम्मत नहीं हैं। मुझे मालूम है तू खफा था मुझसे ,पर अब तुझे मनाने की हिम्मत नहीं हैं।अब आप लौट कर भी नहीं आएंगे क्योकि तुझे बुलाने की हिम्मत नहीं हैं।अगर हिम्मत होती तो तुझे दुर ही न जाने देता मगर लगता है अब तेरा भी आने का मन नहीं है...
एक हकीकत में जिसमें पल भर भी तुम्हारा साथ नहीं है,
और एक ख्वाहिश है जिसमें हर पल तुम साथ हो।
एक उम्र है जो तुम्हारे बिना ही गुजारनी है,
और एक कतरा भी इसका हमसे गुजरता नहीं है।
कुछ तो बात होगी उनकी मुस्कान में, वर्ना सिर्फ एक मुस्कान के लिए; हम बार बार नहीं तड़पे।।।
वो बातें फिर से शुरू होगी
वो रातें फिर से हसीन होंगे
आप आ जाएंगे तो
वो रूठना मनाना फिर से होगा
वो मीठा प्यार जताना फिर से होगा
तुम आओ तो
वो केशुओं में उलझे मेरे हाथ होंगे
वो चुप रहकर भी सारी बात होगी
तुम आओ तो
इश्क का इजहार फिर से होगा।
वो सिद्दत वाला प्यार फिर से होगा
तुम आओ तो..
Ishq wala love New Quote
Best hindi love Quote 2019
हेल्लो दोस्तों 2019 की सब से बेस्ट Love and romantic quote me स्वागत है ...
No comments
Post a Comment