Hindi poetry quotes हिंदी शायरी कोट्स
Hindi poetry quotes हिंदी शायरी कोट्स
हिंदी शायरी कोट्स love , romantic and sad letest shayari quotes 2019
ख़्वाब में तेरा आना-जाना पहले भी था आज भी है ,
तुझ से इक रिश्ता अन-जाना पहले भी था आज भी है ।
रंग बदलती इस दुनिया में सब कुछ बदल गया लेकिन
मेरे लबों पर तेरा फ़साना पहले भी था आज भी है।
Sad
- ये लम्हे भी न बहुत बदमाश हैं जो तुम्हारे साथ गुज़ारूँ तो झट से गुज़र जाते हैं, और जब तुम नहीं होते तो मानो ठहर से जाते हैं...
- वो मेरे पास उस वक़्त होते है जब उनके पास कोई नही होता...
- झुक जाते हैं हम अदब से हर दफा अपनो के लिए भूल जाते हैं गिले शिकवे कुछ बेवफा रिश्तों के लिए...
- अपने तजुर्बे की आज़माइश की ज़िद थी, वर्ना हमको था मालूम कि तुम बेवफा हो जाओगे।
- तेरे होने पर खुद को तनहा समझूँ मैं बेवफा हूँ या तुझको बेवफा समझूँ, ज़ख्म भी देते हो मलहम भी लगाते हो ये आदत हैं या इसे तेरी ख़ता समझूँ।
- उनकी नजरों में छुपा आज भी एक राज़ था... वही चेहरा वही लिबास था... कैसे यारों उनको बेवफा कह दु.... आज भी उनके दॆखनॆ का वही अंदाज था.
- वफा के नाम से वो अनजान थे किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे! हमने वफा देनी चाही तो पता चला , हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे...
- दिल तुम्हारा गुलाम था पहले इश्क़ करना ही काम था पहले बेवफा तो पड़ा है कुछ दिन से मेरा मजनूं ही नाम था पहले..
- तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे; खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे; अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो; तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।
- हर भूल तेरी माफ़ की हर खता को तेरी भुला दिया, गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफ़ा बनके सिला दिया...
- मेरी जिन्दगी मेरा वक़्त, गवाह है। अपना कहने वाले ही, बेवफा है
- तेरी भी आंखों से खून छलकेगा किसी रोज,, जब तुझे भी किसी से मोहब्बत होगी और वो बेवफा होगा...
- कोई नहीं याद करता वफ़ा करने वालो को* मेरी मानों बेवफा हो जाओ जमाना याद रखेगा...
- चाँद का क्या कसूर अगर रात बेवफा निकली, कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली, उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे शायद, हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली...
- चाँद का क्या कसूर अगर रात बेवफा निकली, कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली, उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे शायद, हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली...
- डर है कि कहीं वो,बेवफ़ा न हो जाए, बे-सबब ये ज़िंदगी,तबाह न हो जाए !
Romantic
- कोई ऎसा तरीका बता की तेरी आवाज को चूम लूं , उफ्फ! ये तिरा मेरी_जान कह कर बुलाना मुझे...
- माथे को चूम लूँ मैं और उनकी जुल्फ़े बिखर जाये, इन लम्हों के इंतजार में कहीं जिंदगी न गुज़र जाये...
- एक तो शरमाते बहुत हो, बात करे कोई तो इतराते बहुत हो! दिल चाहता है तुम्हें चूम लूं, पर सुना है तुम चिल्लाते बहुत हो ...
- तुमको चूम लूँ तो मिल जाए ज़िंदगी दुनिया ने वरना यूँ ही भुला के रख दिया...
- जल रहे हैं लब मेरे, तुम्हारे गीले लबों को चूम लूं क्या? धुएँ बनके जायेंगे आंसू सारे, राख सा रह जाएगा इन आँखों पर, मेरे इश्क का बुखार...
- बड़े महफूज़ ठिकाने तलाश लिए हैं हमने तेरी आँखों में ,तेरी बाहों में ,तेरी धड़कनोे में ...
- उसकी बाहों में सोने का अभी तक शौक है,,,मुझको,मोहब्बत में उजड़ कर भी मेरी आदत नहीं बदली...
- वो थका हुआ मेरी बाहों में ,ज़रा सो गया था तो क्या हुआ ,, अभी मैं ने देखा है चाँद भी , किसी शाख़-ए-गुल पे झुका हुआ ...,
- जानते हो किसे कहते हैं,, जन्नत में घूमना .. उन्हे बाहों में भरकर उनके माथे पर चूमना...
- जानते हो किसे कहते हैं,, जन्नत में घूमना .. उन्हे बाहों में भरकर उनके माथे पर चूमना...
- एक आखिरी ख्वाहिश है मेरी नींद आखिरी जब आये तो इन्ही बाहों में सुला लेना.....
- इन तन्हा रातों से खौफ आने लगा हैं मैं डर रहा हूं अपनी बाहों में छुपा लो मुझे...
- बाहों में बाहें डाले, हज़ारों में ले चलूँ दिल झूम जाये ऐसी, बहारों में ले चलूँ आओ हुज़ूर आओ ...
- कैसे कहूँ कि अपना बना लो मुझे; बाहों में अपनी समा लो मुझे; बिन तुम्हारे एक पल भी कटता नहीं; आ कर एक बार मुझ से चुरा लो मुझे।
- तू जो, छू ले, प्यार से आराम से मर जाऊँ आजा, चंदा, बाहों में तुझमें ही गुम हो जाऊँ मैं, तेरे नाम में खो जाऊँ...
- आसमान का चाँद तेरी बाहों में हो; तू जो चाहे तेरी राहों में हो; हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो; खुश किस्मती की हर लकीर तेरे हाथो में हो।
Love
- मैं झूठ कहता हूँ कि तेरी याद कहाँ आती है दरअसल तेरी याद में रोता हूँ नींद कहाँ आती है ...
- कभी भूले से याद आए हमारी,, तब याद रखना.... बहुत याद करते हैं हम तुम्हें,, तुम्हारे याद करने से पहले.....
- मेरी इन आँखों को यूँ ना देखा करो, बहुत मोहब्बत है भीग जाओगे...
Hindi poetry quotes हिंदी शायरी कोट्स
हिंदी शायरी कोट्स love , romantic and sad letest shayari quotes 2019Thanks guys if you like comment ,or share , and please comment your own shayari quotes!
No comments
Post a Comment