google.com, pub-7729807779463323, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7729807779463323, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Hindi poetry quotes हिंदी शायरी कोट्स - Selling Settlement

Rs khanna Yt

  • Hindi poetry quotes हिंदी शायरी कोट्स

    Hindi poetry quotes हिंदी शायरी कोट्स

    हिंदी शायरी कोट्स love , romantic and sad letest shayari quotes 2019

    ख़्वाब में तेरा आना-जाना पहले भी था आज भी है ,
    तुझ से इक रिश्ता अन-जाना पहले भी था आज भी है ।
    रंग बदलती इस दुनिया में सब कुछ बदल गया लेकिन
    मेरे लबों पर तेरा फ़साना पहले भी था आज भी है।

    Sad

    1. ये लम्हे भी न बहुत बदमाश हैं जो तुम्हारे साथ गुज़ारूँ तो झट से गुज़र जाते हैं, और जब तुम नहीं होते तो मानो ठहर से जाते हैं...
    2. वो मेरे पास उस वक़्त होते है जब उनके पास कोई नही होता...
    3. झुक जाते हैं हम अदब से हर दफा अपनो के लिए भूल जाते हैं गिले शिकवे कुछ बेवफा रिश्तों के लिए...
    4. अपने तजुर्बे की आज़माइश की ज़िद थी, वर्ना हमको था मालूम कि तुम बेवफा हो जाओगे।
    5. तेरे होने पर खुद को तनहा समझूँ मैं बेवफा हूँ या तुझको बेवफा समझूँ, ज़ख्म भी देते हो मलहम भी लगाते हो ये आदत हैं या इसे तेरी ख़ता समझूँ।
    6. उनकी नजरों में छुपा आज भी एक राज़ था... वही चेहरा वही लिबास था... कैसे यारों उनको बेवफा कह दु.... आज भी उनके दॆखनॆ का वही अंदाज था.
    7. वफा के नाम से वो अनजान थे किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे! हमने वफा देनी चाही तो पता चला , हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे...
    8. दिल तुम्हारा गुलाम था पहले इश्क़ करना ही काम था पहले बेवफा तो पड़ा है कुछ दिन से मेरा मजनूं ही नाम था पहले..
    9. तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे; खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे; अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो; तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।
    10. हर भूल तेरी माफ़ की हर खता को तेरी भुला दिया, गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफ़ा बनके सिला दिया...
    11. मेरी जिन्दगी मेरा वक़्त, गवाह है। अपना कहने वाले ही, बेवफा है
      Hindi poetry quotes हिंदी शायरी कोट्स  हिंदी शायरी कोट्स love , romantic and sad letest shayari quotes 2019
    12. तेरी भी आंखों से खून छलकेगा किसी रोज,, जब तुझे भी किसी से मोहब्बत होगी और वो बेवफा होगा...
    13. कोई नहीं याद करता वफ़ा करने वालो को* मेरी मानों बेवफा हो जाओ जमाना याद रखेगा...
    14. चाँद का क्या कसूर अगर रात बेवफा निकली, कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली, उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे शायद, हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली...
    15. चाँद का क्या कसूर अगर रात बेवफा निकली, कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली, उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे शायद, हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली...
    16. डर है कि कहीं वो,बेवफ़ा न हो जाए, बे-सबब ये ज़िंदगी,तबाह न हो जाए !

    Romantic

    1. कोई ऎसा तरीका बता की तेरी आवाज को चूम लूं , उफ्फ! ये तिरा कह कर बुलाना मुझे...
    2. माथे को चूम लूँ मैं और उनकी जुल्फ़े बिखर जाये, इन लम्हों के इंतजार में कहीं जिंदगी न गुज़र जाये...
    3. एक तो शरमाते बहुत हो, बात करे कोई तो इतराते बहुत हो! दिल चाहता है तुम्हें चूम लूं, पर सुना है तुम चिल्लाते बहुत हो ...
    4. तुमको चूम लूँ तो मिल जाए ज़िंदगी दुनिया ने वरना यूँ ही भुला के रख दिया...
    5. जल रहे हैं लब मेरे, तुम्हारे गीले लबों को चूम लूं क्या? धुएँ बनके जायेंगे आंसू सारे, राख सा रह जाएगा इन आँखों पर, मेरे इश्क का बुखार...
    6. बड़े महफूज़ ठिकाने तलाश लिए हैं हमने तेरी आँखों में ,तेरी बाहों में ,तेरी धड़कनोे में ...
    7. उसकी बाहों में सोने का अभी तक शौक है,,,मुझको,मोहब्बत में उजड़ कर भी मेरी आदत नहीं बदली...
    8. वो थका हुआ मेरी बाहों में ,ज़रा सो गया था तो क्या हुआ ,, अभी मैं ने देखा है चाँद भी , किसी शाख़-ए-गुल पे झुका हुआ ...,
      Hindi poetry quotes हिंदी शायरी कोट्स  हिंदी शायरी कोट्स love , romantic and sad letest shayari quotes 2019
    9. जानते हो किसे कहते हैं,, जन्नत में घूमना .. उन्हे बाहों में भरकर उनके माथे पर चूमना...
    10. जानते हो किसे कहते हैं,, जन्नत में घूमना .. उन्हे बाहों में भरकर उनके माथे पर चूमना...
    11. एक आखिरी ख्वाहिश है मेरी नींद आखिरी जब आये तो इन्ही बाहों में सुला लेना.....
    12. अपने दिल की बात न पाऊंगा तुम खुद ही समझ लेना आऊँ तुम्हारे करीब तो बाहों में भर लेना...
    13. इन तन्हा रातों से खौफ आने लगा हैं मैं डर रहा हूं अपनी बाहों में छुपा लो मुझे...
    14. बाहों में बाहें डाले, हज़ारों में ले चलूँ दिल झूम जाये ऐसी, बहारों में ले चलूँ आओ हुज़ूर आओ ...
    15. कैसे कहूँ कि अपना बना लो मुझे; बाहों में अपनी समा लो मुझे; बिन तुम्हारे एक पल भी कटता नहीं; आ कर एक बार मुझ से चुरा लो मुझे।
    16. तू जो, छू ले, प्यार से आराम से मर जाऊँ आजा, चंदा, बाहों में तुझमें ही गुम हो जाऊँ मैं, तेरे नाम में खो जाऊँ...
    17. आसमान का चाँद तेरी बाहों में हो; तू जो चाहे तेरी राहों में हो; हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो; खुश किस्मती की हर लकीर तेरे हाथो में हो।

    Love

    1. मैं झूठ कहता हूँ कि तेरी याद कहाँ आती है दरअसल तेरी याद में रोता हूँ नींद कहाँ आती है ...
    2. कभी भूले से याद आए हमारी,, तब याद रखना.... बहुत याद करते हैं हम तुम्हें,, तुम्हारे याद करने से पहले.....
    3. मेरी इन आँखों को यूँ ना देखा करो, बहुत मोहब्बत है भीग जाओगे... 

    Hindi poetry quotes हिंदी शायरी कोट्स

    हिंदी शायरी कोट्स love , romantic and sad letest shayari quotes 2019
    Thanks guys if you like comment ,or share , and please comment your own shayari quotes!



    No comments