WhatsApp status, सुरत हमारी जैसी भी है मन तो भोलाभाला है ... बहोत ठोकरें खाई है हमने बस मेरे महादेव ने संभाला है.. हर हर महादेव
सुरत हमारी जैसी भी है मन तो भोलाभाला है ... बहोत ठोकरें खाई है हमने बस मेरे महादेव ने संभाला है...
सुरत हमारी जैसी भी है
मन तो भोलाभाला है ...
बहोत ठोकरें खाई है हमने
बस मेरे महादेव ने संभाला है...
- राजनीति नही दिलो पर राज करने की इच्छा है, यही मेरे गुरू बाबा_महाकाल की शिक्षा है..
- क्या करूँगा मैं अमीर बन कर, मेरा महाकाल तो फकीर का दीवाना है....
- पार लगा दो भवसागर से बन कर कर्णधार हरे । पार्वती पति हर हर शम्भो पाहि पाहि दातार हरे ।। हर_हर_महादेव
- सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है….
-
- वक्त के साथ सबको बदलते देखा है पर महादेव तेरी शरण मै आने के बाद खुद वक्त को बदलते देखा है
-
- बदल देता है महादेव तु इन हाथों की लकीरों को ,, शंहशाह बनते देखा है मैंने तेरे दर पर फकीरों को
-
मुझमें कोई छल नहीं तेरा कोई कल नहीं मैं पंख हूँ मैं श्वास हूँ मैं ही हाड़ माँस हूँ मैं ही शिव रूप हूँ मेरा कोई काल नहीं.
हर हर महादेव
- कोई दौलत का दीवाना कोई शोहरत का दीवाना शीशे
सा मेरा दिल मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना
- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ।।
- देर भले ही हो... अंधेर होने नही देता...!! मेरा भोले... कभी किसी को नाराज़ होने नही देता..
- मेरे बेफिक्री की वजह कुछ यूं है ,क्यों करु चिंताे भोलेनाथ..... जबकृपा करने वाला आप हैं
- तुम जायदाद हो मेरी इस जिंदगी की भोले नाथ जो तुम्हे भूल गया तो फकीर हो जाऊँगा मैं...
- https://rskhanna7.blogspot.com/2018/12/whatsapp-status_14.html
- थोड़ी सी माफी उधार दे दे ए_महाकाल जानता हूं कोशिश चाहे कितनी भी कर लूँ मगर गुनाह मुझसे होते ही रहेंगे...
-
भांग से सजी है सूरत तेरी करू कैसे इसका गुणगान, जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे भोलेनाथ..
No comments
Post a Comment