google.com, pub-7729807779463323, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7729807779463323, DIRECT, f08c47fec0942fa0 New Best FB , Whatsapps , Hindi Shayari - Selling Settlement

Rs khanna Yt

  • New Best FB , Whatsapps , Hindi Shayari

    • New  Best FB , Whatsapps Hindi  Shayari


      Welcome too Sad , Romantic, heart touching Hindi love Shayari  Great Love Whatsapp Status

       मुस्कुराने से शुरु हो और रुलाने पे हो ख़त्म, ये वो ज़ुल्म है जिसे लोग मोहब्बत कहते हैं...


    love
    •   काश प्यार में भी कुछ क़ायदे होते जब भी मैं चाहूँ तुम मेरे करीब होते ...

    •  लहज़ा शिकायत का था... मगर सारी महफ़िल समझ गई , मामला मोहब्बत का है...

    https://rskhanna7.blogspot.com/
    •  कितना प्यार है उनसे काश वो ये जान लें, वो ही है ज़िंदगी मेरी ये बात मान लें, उनको देने को नहीं कुछ पास हमारे, बस एक जान है हमारी जब चाहे मांग लें.... 
    • जिंदगी तुम बहुत खूबसूरत हो इसलिए मैंने तुम्हें सोचना बंद और जीना शुरू कर दिया..

    •  वो लोग ख़ामोशी को पसंद करते हैं जिन्होंने शोर से चोटें खाई हों...


    https://rskhanna7.blogspot.com/
    •  बड़ी ही शिद्द्त से थाम रखा था मैंने उन्हें.. पर वक़्त निकल गया मुस्कुराकर,,ओर खङे हम देखते रहे...



    •  वक्त नहीं उसके पास अब मेरे लिये..! जिसे कभी मेरे साथ गुजरते वक्त का पता नहीं चलता था..!

    •  कुछ तो कमी लग रही है.... ये आंखे यूं ही नम नहीं हुई आज....अहसास सच्चे हो बस यही काफी है यकीन तो लोग सच पर भी नहीं करते

    •  किसी रोज बारिश जो आए समझ लेना बूँदो मे मैं हूँ.......सुबह धूप तुमको सताए समझ लेना किरणों मे मैं हूँ.......बस इतना है #तुमसे कहना.........बस इतना है तुमसे कहना..

    RAJNI

    •  बिकती है ना खुशी कहीं ,ना कहीं गम बिकता है लोग गलतफहमी में है , की  शायद कहीं मरहम बिकता है

    •  कटी हुई टहनियाँ भी कहाँ पर छांव देती है हद से ज्‍यादा उम्‍मीदें हमेशा घाव ही देती है
    •  किसको बर्दाश्त है खुशी आजकल लोग तो दूसरों की अंतिम यात्रा की भीङ देखकर भी जल जाते हैं

    •  किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे कि दर्द की कीमत क्या है हमने हँसते हुए कहा पता नहीं कुछ अपने मुफ्त में दे जाते हैं
    • कल तक उड़ती थी जो मुँह तक आज पैरों से लिपट गई चंद बूँदे क्या बरसी बरसात की धूल की फ़ितरत ही बदल गई

    • अकेलेपन का मजाक बनाने वालो जरा ये तो बताओ जिस भीड़ में तुम खडे हो उसमें कौन तुम्हारा  है

    • किसी ने कहा था मोहब्बत फूल जैसी है कदम रुक गये आज जब फूलों को बाजार में बिकते देखा

    •    आया था एक शख्स मेरा दर्द बाँटने रुखसत हुआ तो अपना भी गम दे गया मुझे


    •  इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर

    •   कितना कुछ जानता होगा वो शख्स मेरे बारे में मेरे मुस्कुराने पर भी जिसने पूछ लिया कि तुम उदास क्यों हो
    •  वह अफसाना जिसे अंजाम तक, लाना न हो मुमकिन उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा।

    •  मेरे सजदों में कमी तो न थी ऐ खुदा या मुझ से भी बढ़कर किसी ने माँगा था उसको

    •  रूतबा ही अलग होता है उन आँखों का जिनके पास उनकी मोहब्बत होती है वरना कुछ क़तरे ही काफी होते हैं हमेशा किसी नज़र की वीरानी बता जाने को


    • सब्र रखते हैं, बड़े ही सब्र से हम वरना ज़िंदगी जीना कोई आसान तो नहीं



    • आदत बदल सी गई है वक़्त काटने की हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की
    • जिंदगी इतना दर्द नहीं देती कि मरने को जी चाहे बस लोग इतने दर्द दे जाते हैं कि, जीने को दिल नहीं करता।
    •  यूँ तो ऐ ज़िंदगी तेरे सफर से शिकायतें बहुत थी मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारें बहुत थी


    • चलो बाँट लेते हैं अपनी सज़ायें न तुम याद आओ न हम याद आयें
    •  मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है

    • बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में जनाब समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं
    •  दिल खोल कर साँस ले अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर कुछ बाते भगवान् पर छोड़ दे, सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर

    • जख्म ऐ दिल पर हाथ रखकर मुस्कुराना भी इश्क है याद रखना याद करना और याद आना भी इश्क है

    • बहक जाती हैं तक़दीरें इश्क का मुरीद होकर सिर्फ़ दर्द से रिश्ता कोई शौक़ से नहीं करता
    https://rskhanna7.blogspot.com/2018/11/blog-post_46.html
    •  ग़म तो जनाब फ़ुरसत का शौक़ है ख़ुशी में वक्त ही कहाँ मिलता है।
    •  मत पुछो कि मेरा कारोबार क्या है मुस्कुराहट की छोटीसी दुकान है, नफरत के बाजार मे
    •  संभल कर चल नादान, ये इंसानों की बस्ती हैं ये रब को भी आजमा लेते हैंफिर तेरी क्या हस्ती हैं
    •  खामोशियाँ ही बेहतर हैं जिंदगी के सफर में लफ्जों की मार ने कई घर तबाह किये


    • हम तो फूलों की तरह, अपनी आदत से बेबस है तोडने वाले को भी खुशबू की सजा देते हैं...  
    •   New  Best FB , Whatsapps Hindi  Shayari

      Welcome too Sad , Romantic, heart touching Hindi love Shayari  Great Love Whatsapp Status...

    No comments