Happy New Year 2020 Sms
Happy New Year 2020 Sms
Happy New year Wishes 2020 New year Wishes New year eve party New year event near Happy New year 2020 Lunar New year Chines new year easter 2018 New year resolution New years day Easter egg hunt Holy week 2020 Lunar New year 2020 Easter ideas New year celebration Chines lunar new year Easter chocolate Easter countdown Crv 2020 2020 tundra Mazda cx 3 2020 Doctor sleep 2020 S class 2028 Happy New Year 2020: Quotes Hindi new year SMS New year WhatsApps Shayari Status Fb Status New Year Wishes WhatsApps Status, Fb Status 2019 send to any of your lovedHappy New Year 2020 Sms
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर…
खा के मुरगा, पी के बीयर,
बोलल जाइ हेप्पी न्यू ईयर...
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
हैप्पी न्यू इयर…
लड़की - हैप्पी न्यू इयर इन अडवांस
मै- आपको भी मां बनने पर ढेरों बधाइयाँ advance मे...
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवन से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कराये दिल-ओ-जान से।
New year celebration
सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद का साथ आओ
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आये,
ख़ुदा करे कि नया साल सबको रास आये।
भूलके सारे ग़म
न्यू इयर को हम सब करे वेलकम
इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खुबसूरत और राते रोशन हो
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार...
नया दिन, नयी सुबह चलो मनाये एक साथ,
हैं यह नव वर्ष का पर्व दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ।
नए साल के ही बहाने
हमे आज याद कर लो__
ज्यादा बातें नही
बस हैप्पी न्यू इयर ही कह दो...
कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया,
जीवन का इक और सुनहरा साल गया।
तेरे ही ख्याल पे खत्म होगा ये साल,
तेरी ही ख्वाइश से शुरू होगा नया साल..
ना कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए।
लोग नए साल में बहुत कुछ नया मांगेंगे लेकिन
मुझे वही पुराना आप लोगों का साथ चाहिए...
फूल हैं गुलाब का सुगंध लीजिए,
पहला दिन हैं, नये साल का आनन्द लीजिए।
नए साल में
सब
लोग कुछ नया
ही मांगेंगे
पर
मुझे तेरा वही
पुराना
साथ चाहिए...
दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो।
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया हैं नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो।
मेरी दुआ है कि
ये नया साल आपकी जिंदगी में धमाल मचाये
.
.
.
.
.
आप एक GF मांगो और आपके पास 4 हो जाये...
ये फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो,
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो।
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो।
कुछ लोग तो
ऎसे खुश हो रहे हैं
जैसे नया साल नही
नयी साली आने वाली है...
ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल हैं,
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही ख़याल हैं
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल हैं।
करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं।
इस साल तो बातों बीत गई
दुआ करते हैं नया साल मुलकातो में बीते...
बरस गुज़रे कई मैने “मोहब्बत” लफ्ज़ लिखा था,
कोई कागज़ के टुकड़े पर अचानक याद आया हैं,
किसी से बात करनी थी उससे कहना था जान-ए-जान,
मुझे तुमसे मोहब्बत हैं मगर मैं कह नही पाया,
वो कगाज़ आज तक लिपटा पड़ा है धूल मैं लेकिन,
किसी को दे नही पाया,
दोबारा चाह कर भी मैं मोहब्बत कर नही पाया।
गाय दूध देती है लात मार के नया साल मुबारक हो आखँ मार के इन एडभासं...
दूर कभी मेरे दिल से तेरी मोहोब्बत की निशानी नही होती..~~
साल हर साल नया आता है तेरी यादें फिर भी पुरानी नही होती...
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना।
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
देख आ गया नया साल तेरा इंतजार करते करते,
कभी तो मिलो ये सोचकर शायद ये मेरा आखरी साल हो...
फिर तलब तेरी फिर याद तेरी
फिर वही ,वैसी रात फिर तेरा इंतज़ार
कैसा नया कया है ये नया साल़...
हो दिल में दर्द तो वो सभी काफूर हो जाये,
हो फ़िक्र जीतनी भी वो सब दूर हो जाये,
सभी को नव वर्ष में मिले खुशिया बेहिसाब
जिसमे डूब करके सब मसहूर हो जाये
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी आशाएँ आने वाला ये साल सच कर जाए...
अब तो शाम-ओ-शहर है बस ख्याल तेरा, जान से भी ज्यादा है एहसास तेरा,
और क्या मांगे खुदा से हम , हर साल के लिए मिल जाये बस साथ तेरा
ये SMS नहीं एक प्यार भरा पन्ना हैं,
आपको नया साल मुबारक हो, ये मेरी तमन्ना हैं।
सब गमो को भुला दो, एक नयी शुरुआत करो,
नयी उम्मीदों का सागर हैं, चलो अब कुछ अच्छा काम करो।
करते हैं दुआ हम रब से सर झुकाके,
इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके।
नया दिन, नयी सुबह चलो मनाये एक साथ,
हैं यह नव वर्ष का पर्व दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ।
Happy New Year 2020: Quotes
What the new year brings to you will depend a great deal on what you bring to the new year
Your Success And Happiness Lies In You. Resolve To Keep Happy, And Your Joy And You Shall Form An Invincible host against Difficulties.
Cheers to a new year and another chance for us to get it right.
Resolve to keep happy, and your joy and you shall form an invincible host against difficulties...
Remember when we were young and wanted to stay up for New Year’s? Now we are old and all we want to do is sleep...
Wishing you 12 months of success, 52 weeks of laughter, 365 days of fun, 8760 hours of joy, 525600 minutes of good luck and 31536000 seconds of happiness...
“If you asked me for my New Year Resolution, it would be to find out who I am...
The changes in our life must come from the impossibility to live otherwise than according to the demands of our conscience not from our mental resolution to try a new form of life...
Learn from yesterday, live for today, hope for tomorrow.
No comments
Post a Comment